scriptमहिला ने दी शिकायत, रात को सरपंच घर पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा, नंबर नहीं दिया तो किया ‘गंदा’ काम | Patrika News
अलवर

महिला ने दी शिकायत, रात को सरपंच घर पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा, नंबर नहीं दिया तो किया ‘गंदा’ काम

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भूरियावास की एक महिला ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दी कि बुधवार रात्रि करीब 9 बजे सरपंच उसके घर पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा।

अलवरFeb 23, 2025 / 05:11 pm

Santosh Trivedi

sarpanch news

सरपंच के पक्ष में पुलिस थाना पहुंचे ग्रामीण।

प्रतापगढ़/थानागाजी @ पत्रिका. पंचायत भूरियावास के सरपंच अरविंद कुमार पर पंचायत क्षेत्र की एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भूरियावास की एक महिला ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दी कि बुधवार रात्रि करीब 9 बजे सरपंच उसके घर पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब नम्बर नहीं दिए तो उसने उससे छेड़छाड़ की।
इधर, सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कराने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण स्थानीय थाने पर पहुंचे और सरपंच पर लगे आरोपों को निराधार बताया। ग्रामीणों का कहना था कि राजनीतिक द्वेष के चलते महिला को भड़काकर या लालच देकर मामला दर्ज करवाया गया है। भूरियावास के सरपंच अरविंद कुमार ने बताया कि मेरे खिलाफ महिला को भड़काकर राजनीतिक द्वेष के कारण मामला दर्ज कराया है।
महिला के पति की ओर से किसी सामलाती आबादी व चारागाह भूमि पर पट्टे की मांग की जा रही थी। पट्टे देने से मना करने पर किसी विरोधी के साथ मिलकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है। मुझे कानून व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है, मैं पुलिस जांच में पूरी मदद करुंगा।

अनुसंधान जारी है


गांव की एक महिला ने सरपंच भूरियावास पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। मामले में अनुसंधान जारी है।

  • राजेश कुमार, थानाधिकारी, प्रतापगढ़

Hindi News / Alwar / महिला ने दी शिकायत, रात को सरपंच घर पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा, नंबर नहीं दिया तो किया ‘गंदा’ काम

ट्रेंडिंग वीडियो