Rajasthan Crime: ठगों को मोबाइल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी अरेस्ट, 385 सिम बरामद
Rajasthan Cyber Crime News: पुलिस ने साइबर ठगों को सिम सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।
अलवर। जिला स्पेशल टीम और रामगढ़ थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों को ठगी के लिए मोबाइल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की एक लैपटॉप, 385 सिम बरामद, 4 डेबिट व क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत साइबर ठगी करने और अन्य राज्यों से मोबाइल सिम लाकर साइबर अपराधियों को सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए अब्दुल वासित (27) पुत्र अख्तर हुसैन निवासी ऊंटवाल पुलिस थाना बगड़ तिराहा और मोहम्मद सफी (35) पुत्र हारुन हुसैन निवासी मूनपुर करमला पुलिस थाना नौगावां को बहादुरपुर रोड रामगढ़ से गिरफ्तार किया है।
असम से सस्ते दामों में खरीदते थे फर्जी सिम
जिला पुलिस अधीक्षक नैन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे असम से सस्ते दामों में फर्जी सिम कार्ड खरीदकर साइबर अपराधियों को महंगे दामों में बेचते थे। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में काफी संख्या में लोगों के आधार कार्ड, आईडी कार्ड व बाइक आदि वाहनों की आरसी के फोटो मिले हैं। इनके माध्यम से ही आरोपी साइबर ठगी की वारदातों को भी अंजाम देते थे।
लैपटॉप में हार्ड डिस्क के स्थान पर मोबाइल सिम
पुलिस को आरोपियों से एक लैपटॉप भी मिला है। इसमें हार्डडिस्क को हटाकर उसके स्थान पर फर्जी नैनो सिम कार्ड छिपा रखे थे। सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेशभर में साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चला रखा है। जयपुर के शास्त्री नगर गुर्जर बस्ती से दो दिन पहले ही पुलिस ने सिमकार्ड तस्कर यशवंत सिंह पंवार को पकड़ा था।
रामगढ़ थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डीएसटी की टीम में एएसआई हरविलास, हैड कांस्टेबल दयाराम व सुनील, राजाराम, इरसाद, दीन मोहम्मद, देवेन्द्र सिंह, करतार सिंह, कानाराम, हरिओम, समय सिंह गुर्जर, संदीप एवं रामगढ़ थाने के पुलिसकर्मी शामिल रहे।