अमेजन कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत करण यादव ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि बीते 1 माह में ऑपरेशन मैनेजर किशन तिवारी और स्टेशन मैनेजर अरुण सिंह के कार्यकाल के दौरान 3.4 लाख के ग्राहकों के पैकेज गबन और 12 लाख रुपए नकद चोरी (Big fraud) की बात सामने आई है।
उसने बताया कि संदेह के आधार पर मामले की जांच कराई गई थी। जांच में कंपनी के कर्मचारी अनिश तिवारी, सलीम खान, राजकुमार और प्रकाश पटेल ने स्वीकार किया कि उन्होंने आरोपियों को रुपए (Big fraud) का भुगतान किया था। डिलीवरी एसोसिएट्स पैकेज डिलीवरी के बाद, वे सीओडी के पैसे अरुण सिंह और किशन तिवारी के पास जमा कर रहे थे।
Big fraud: कंपनी के खाते में जमा नहीं किए 12 लाख रुपए
जांच में यह बात सामने आई कि किशन व अरुण कंपनी के खाते में पैसे जमा करने के बजाय खुद रख लिया था। उन्होंने शिपमेंट स्टेटस को सिस्टम में सही तरीके से अपडेट (Big fraud) भी नहीं किया।
इस तरह उन्होंने कंपनी और डिलीवरी एसोसिएट्स दोनों से धोखाधड़ी की। रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 116(5), 318 (4), 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।