scriptCommits suicide: पिता-पुत्र में हुआ विवाद तो नाराज बेटी ने खुद को कमरे में किया बंद, सुबह इस हाल में मिली लाश | Commits suicide: Young girl commits suicide | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide: पिता-पुत्र में हुआ विवाद तो नाराज बेटी ने खुद को कमरे में किया बंद, सुबह इस हाल में मिली लाश

Commits suicide: बच्चे को मोबाइल देने की बात पर भाई द्वारा पिता से दुव्र्यवहार से क्षुब्ध होकर कमरे में चली गई थी बहन, सुबह फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, पसरा मातम

अंबिकापुरApr 01, 2025 / 09:11 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide: पिता-पुत्र में हुआ विवाद तो नाराज बेटी ने खुद को कमरे में किया बंद, सुबह इस हाल में मिली लाश

Demo pic

अंबिकापुर। बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर पिता व पुत्र के बीच सोमवार की रात विवाद हो गया। भाई द्वारा पिता के साथ दुव्र्यवहार करने से नाराज युवती ने देर रात अपने कमरे में जाकर फांसी (Commits suicide) लगा ली। सुबह नहीं उठने पर दरवाजा तोडक़र उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
शहर के बौरीपारा निवासी रुपाली सोनी (Commits suicide) पिता नरेश सोनी 25 वर्ष 31 मार्च की रात घर में थी। इसी बीच उसके भाई राहुल सोनी का अपने छोटे बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर रात मेें पिता से नोकझोंक होने लगी। इस दौरान रूपाली सोनी ने अपने भाई को समझाइश दी कि बच्चे को मोबाइल देना ठीक नहीं है।
वह पिता के पक्ष में बोलने लगी। इसके बाद भी राहुल बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर पिता को डांट-डपट करता रहा। पिता के साथ हो रहे दुव्र्यवहार से क्षुब्ध (Commits suicide) होकर रूपाली अपने कमरे में चली गई।
यह भी पढ़ें

Theft in Mega shop: Video: मेगा शॉप का ताला तोडक़र तिजोरी से ले उड़े साढ़े 3 लाख रुपए, 2 चोर CCTV में कैद

Commits suicide: सुबह फंदे पर लटका मिला शव

मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्य रुपाली के उठने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकली। इस बीच मां जब उसे उठाने के गई तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन ने खिडक़ी से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए।
रुपाली फांसी(Commits suicide) के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद परिजन दरवाजा तोडक़र भीतर घुसे और उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: पिता-पुत्र में हुआ विवाद तो नाराज बेटी ने खुद को कमरे में किया बंद, सुबह इस हाल में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो