scriptCommits suicide: मायके में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मिलने आया था पति, देर रात उठाया घातक कदम | Commits suicide: Woman commits suicide in maternal home | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide: मायके में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मिलने आया था पति, देर रात उठाया घातक कदम

Commits suicide: पति-पत्नी एक ही कमरे में सो रहे थे, पति मोबाइल पर सुन रहा था गाना और फिर आंख लग गई, इसी बीच पत्नी ने फांसी लगा ली

अंबिकापुरFeb 13, 2025 / 03:33 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide: मायके में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मिलने आया था पति, देर रात उठाया घातक कदम

Commits suicide: मायके में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मिलने आया था पति, देर रात उठाया घातक कदम

अंबिकापुर. मायके में सप्ताह भर से रह रही एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली। दरअसल महिला का पति सोमवार को उससे मिलने ससुराल आया था। खाना खाने के बाद दोनों एक ही कमरे में सोए हुए थे। पति काफी देर तक मोबाइल में गाना सुनता रहा, फिर उसे भी नींद आ गई। देर रात पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह जाग गया। उसने देखा कि पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। फिर उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकालो निवासी आशा चेरवा पति ओमप्रकाश चेरवा 27 वर्ष एक सप्ताह से मायके में ही रह रही थी। 10 फरवरी को पति ससुराल (Commits suicide) आया था। रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी एक ही कमरे में सो रहे थे।
इस दौरान पति देर रात तक मोबाइल से गाना सुन रहा था। इसके बाद वह भीे सो गया। कुछ देर बाद अचानक कमरे में चिल्लाने की आवाज आई। आवाज सुनकर पति की नींद खुल गई। उसने देखा तो पत्नी कमरे में फांसी (Commits suicide) के फंदे पर लटकी हुई थी।
यह भी पढ़ें

Fake voting in burqa: बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग करने पहुंची थी महिला, पकड़ी गई तो बाइक पर बैठकर हुई फरार, एसडीएम ने पार्षद प्रत्याशी को भेजा जेल

Commits suicide: अस्पताल में तोड़ दिया दम

पत्नी को फंदे से लटका देख पति तत्काल कमरे से बाहर निकला और सास-ससुर को जानकारी दी। इसके बाद महिला को फंदे से उतारकर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। यहां इलाज के दौरान 11 फरवरी की सुबह उसकी मौत (Commits suicide) हो गई।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: मायके में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मिलने आया था पति, देर रात उठाया घातक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो