scriptIllegal liquor seized: शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग का छापा, 107 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, 2 गिरफ्तार | Illegal liquor seized: Excise department raids illegal liquor trade | Patrika News
अंबिकापुर

Illegal liquor seized: शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग का छापा, 107 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

Illegal liquor seized: आबकारी विभाग की संभागीय उडऩस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, बलरामपुर जिले के तारकेश्वरपुर में 2 कारोबारियों के ठिकाने में टीम ने दी दबिश

अंबिकापुरFeb 13, 2025 / 08:56 pm

rampravesh vishwakarma

Illegal liquor seized: शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग का छापा, 107 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

Illegal liquor seized

अंबिकापुर. अवैध शराब (Illegal liquor seized) के कारोबार में संलिप्त बलरामपुर जिले के 2 लोगों के ठिकाने पर आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की। दोनों ठिकानों से 2 आरोपियों के कब्जे से कुल 107 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। दोनों आरोपी अपने-अपने घर में रखकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे। आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
आबकारी विभाग की संभागीय उडऩदस्ता टीम गुरुवार को बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तारकेश्वरपुर निवासी शंभू गुप्ता द्वारा अपने घर से अवैध (Illegal liquor seized) अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है।
Illegal liquor seized: शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग का छापा, 107 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
Accused arrested with illegal liquor
मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। टीम ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो 81.89 लीटर यूपी का लेबल लगी अंग्रेजी शराब मिली, जिसे टीम ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

Chit fund company: चिटफंड कंपनी के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी के 2 और डायरेक्टर दिल्ली से गिरफ्तार, 4 पहले ही जा चुके हैं जेल

दूसरे प्रकरण में 25 लीटर शराब जब्त

इसी क्रम में ग्राम तारकेश्वरपुर के ही राजकुमार पोयाम के घर टीम ने छापेमारी की तो यहां से अंग्रेजी व महुआ शराब कुल 25.76 लीटर पाया गया। आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम ने शराब (Illegal liquor seized) जब्त किया है।
कुल जब्त शराब की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। टीम ने दोनों मामले में आरोपी शंभू गुप्ता व राजकुमार पोयाम के खिलाफ धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Illegal liquor seized: शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग का छापा, 107 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो