Constable beaten video viral: आरक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो युवकों ने जमकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
Constable beaten video viral: शहर के बनारस रोड पीजी कॉलेज के पास चाय ठेले में हुई घटना, आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ दर्ज किया अपराध
अंबिकापुर। शहर के बनारस रोड स्थित पीजी कॉलेज मैदान से लगे चाय ठेले के पास मंगलवार की रात 3 युवकों ने एक आरक्षक की जमकर पिटाई (Constable beaten video viral) कर दी। आरक्षक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरक्षक ने पहले युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद युवक व उसके 2 साथियों ने मिलकर आरक्षक की हाथ-मुक्के से जमकर पिटाई कर दी।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी राकेश यादव पिता गोपीचंद 38 वर्ष गांधीनगर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उसने गांधीनगर थाने में 3 युवकों के खिलाफ मारपीट (Constable beaten video viral) की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह 25 दिसंबर की रात 8.20 बजे अंबेडकर चौक की ओर से घर जा रहा था। इस दौरान वह पवन चाय ठेले के पास रुक गया।
इस दौरान वहां पहले से मौजूद शहर के जॉनीदीप चौबे, बिहारी व विशाल ने पुरानी रंजिश को लेकर उससे गाली-गलौज शुरु कर दी और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट (Constable beaten video viral) में उसे चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3(5), 151 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Constable beaten video viral) हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार चाय ठेले के पास खड़े कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे हैं। इस दौरान आरक्षक ठेले के पीछे से सामने आता है और बिहारी नाम के युवक को थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद वहां मौजूद बिहारी व उसके 2 साथी आरक्षक की पिटाई करने लगते हैं।
Constable beaten video viral: इस बात की हो रही चर्चा
मारपीट का मामला (Constable beaten video viral) सामने आने के बाद यह बात चर्चा में है आरक्षक व युवकों के बीच पिकनिक नहीं ले जाने को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात पर उनकी आपस में मारपीट हो गई।
Hindi News / Ambikapur / Constable beaten video viral: आरक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो युवकों ने जमकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल