Human trafficking: अधिक मजदूरी का लालच देकर 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को ले जाया जा रहा था यूपी, 3 गए जेल
Human trafficking: पुलिस ने बस स्टैंड से ऑटो में सवार 6 नाबालिगों का किया था रेस्क्यू, यूपी के एक आरोपी को लिया था हिरासत में, पूछताछ के बाद 2 और आरोपी किए गए गिरफ्तार
अंबिकापुर. तीन दिन पूर्व सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से 4 नाबालिग लड़कियों व लडक़ों को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। इन्हें वहां अधिक मजदूरी दिलाने का लालच (Human trafficking) दिया गया था। सभी को ऑटो में बैठा लिया गया था। इसी बीच इसकी भनक उदयपुर पुलिस को लग गई और उसने मामले में 6 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर लिया था। इस मामले में उदयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 1 व 2 स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर स्थित ग्राम पारुदेवा थाना भीटी निवासी रामजीत प्रजापति 24 दिसंबर को उदयपुर के ग्राम सेमीघोघरा पंडोपारा आया था। यहां से वह 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को ईंट- भट्ठे (Human trafficking) में काम करने के लिए ले जा रहा था। रामजीत प्रजापति द्वारा बच्चों को अधिक मजदूरी दिलाने का झांसा दिया गया था।
इसकी जानकारी उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को हुई थी। फिर उन्होंने टीम के साथ रेस्क्यू कर सभी 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया था और रामजीत प्रजापति को हिरासत (Human trafficking) में लिया था।
रामजीत से पूछताछ के बाद पुलिस ने राजेश चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी तेंदुटिकरा उदयपुर व मंगलू राम पाण्डो उम्र 48 वर्ष निवासी सेमीघोघरा सन्नीबर्रा पंडो कॉलोनी थाना उदयपुर (Human trafficking) को हिरासत में लिया था। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 143(5)के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Hindi News / Ambikapur / Human trafficking: अधिक मजदूरी का लालच देकर 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को ले जाया जा रहा था यूपी, 3 गए जेल