scriptDouble murder: जमीन विवाद में मां-बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पिता गंभीर, परिवार के लोगों ने दिया वारदात को अंजाम | Double murder: Mother-son killed with an axe in a land dispute | Patrika News
अंबिकापुर

Double murder: जमीन विवाद में मां-बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पिता गंभीर, परिवार के लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

Double murder: दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष, लंबे समय से चला आ रहा था जमीन का विवाद, जमीन पर खेती करने पहुंचे थे मृतक

अंबिकापुरJan 10, 2025 / 03:36 pm

rampravesh vishwakarma

Double murder

Pratappur police station

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक परिवार ने डंडे व कुल्हाड़ी (Double murder) से प्रहार कर मां-बेटे की हत्या कर दी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में करीब 10 लोग शामिल हैं।
प्रतापपुर विकासखंड के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी टोप्पो परिवार के 2 भाइयों बीच जमीन बंटवारे का लंबे समय से विवाद (Double murder) चल रहा है।

Double murder
Young man dead body in the field
शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे एक परिवार के माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो व 2 बेटों उमेश टोप्पो व नरेश टोप्पों के साथ विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचा था।
इसकी जानकारी जब दूसरे परिवार को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दूसरे परिवार के करीब 10 लोगों ने पति-पत्नी व 2 बेटों पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया।
Double murder
Woman murder
कुल्हाड़ी से मारकर उन्होंने मां बसंती टोप्पो व बेटा नरेश टोप्पो की हत्या (Double murder) कर दी, जबकि माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें

Surajpur double murder case: दोहरा हत्याकांड के आरोपी को लाया गया सूरजपुर, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नगर, गोदाम पर चलेगा बुलडोजर

Double murder: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

हत्या (Double murder) की सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मृत मां-बेटे का शव व गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में माघे टोप्पो की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Hindi News / Ambikapur / Double murder: जमीन विवाद में मां-बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पिता गंभीर, परिवार के लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो