scriptThreat letter: ज्वेलरी दुकान का शटर उठाते ही फर्श पर पड़ा दिखा लेटर, पढक़र संचालक के उड़े होश, लिखी थी ये बातें | Threat letter: Threat letter found in jewellery shop | Patrika News
अंबिकापुर

Threat letter: ज्वेलरी दुकान का शटर उठाते ही फर्श पर पड़ा दिखा लेटर, पढक़र संचालक के उड़े होश, लिखी थी ये बातें

Threat letter: ज्वेलरी दुकान संचालक को मिला धमकी भरा पत्र, कोतवाली में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट, पुलिस लेटर लिखने वाले की कर रही है तलाश

अंबिकापुरJan 10, 2025 / 01:33 pm

rampravesh vishwakarma

Threat letter

Demo pic

अंबिकापुर. शहर के रिंग रोड स्थित केनाबांध चौक निवासी ज्वेलरी दुकान के संचालक को अनजान व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी (Threat letter) दी है। इस संबंध में एक पत्र दुकान के शटर के अंदर मिलने से भयभीत दुकान संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। लेटर जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के केनाबांध चौक निवासी रंजन कुमार सोनी की रिंग रोड केनाबांध के पास ही ज्वेलरी (Threat letter) की दुकान है। 4 जनवरी की दोपहर में करीब 3 बजे वे अपना दुकान बंद करके घर चले गए थे।
3 दिन बाद 7 जनवरी की सुबह करीब 10.30 बजे उन्होंने दुकान का शटर उठाया तो फर्श पर पड़ा एक लेटर देखा। उन्होंने लेटर खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। लेटर (Threat letter) में जान से मारने की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ें

Girls student missing: हॉस्टल जाने निकली 2 छात्राएं 5 दिन से लापता, मचा हडक़ंप, क्रिसमस की छुट्टी में आईं थीं घर

Threat letter: नजर रखने की लिखी गई है बात

लेटर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान संचालक को जान से मारने की धमकी (Threat letter) देने का जिक्र है। वहीं पत्र में दुकान संचालक पर हर पल नजर रखने की बात भी कही गई है। दुकान संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Hindi News / Ambikapur / Threat letter: ज्वेलरी दुकान का शटर उठाते ही फर्श पर पड़ा दिखा लेटर, पढक़र संचालक के उड़े होश, लिखी थी ये बातें

ट्रेंडिंग वीडियो