scriptGirls student missing: हॉस्टल जाने निकली 2 छात्राएं 5 दिन से लापता, मचा हडक़ंप, क्रिसमस की छुट्टी में आईं थीं घर | Girls student missing: 2 girl students missing who went to their hostel | Patrika News
अंबिकापुर

Girls student missing: हॉस्टल जाने निकली 2 छात्राएं 5 दिन से लापता, मचा हडक़ंप, क्रिसमस की छुट्टी में आईं थीं घर

Girls student missing: मैनपाट के नर्मदापुर स्थित शासकीय हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थीं दोनों छात्राएं, परिजनों की ओर से थाने में नहीं दर्ज कराई गई है गुमशुदगी

अंबिकापुरJan 09, 2025 / 09:00 pm

rampravesh vishwakarma

Girls student missing

Kamleshwarpur police station

अंबिकापुर। मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर स्थित शासकीय हॉस्टल की 2 छात्राएं लापता हो गईं हैं। 5 दिन बाद भी वे हॉस्टल नहीं पहुंच सकी हैं। छात्राएं (Girls student missing) क्रिसमस की छुट्टी मनाकर बीते रविवार को घर से हॉस्टल जाने बस से निकलीं थीं। लेकिन हॉस्टल नहीं पहुंची। हालांकि मामले की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में अब तक नहीं दर्ज कराई गई है।
हम आपको बता दें कि मैनपाट के नर्मदापुर स्थित शासकीय गल्र्स हॉस्टल(Girls student missing) में रहकर पढ़ाई कर रही 2 छात्राएं क्रिसमस की छुट्टी में अपने घर गईं थी। छुट्टी खत्म होने पर बीते रविवार को घर से हॉस्टल जाने बस से निकलीं थीं। लेकिन हास्टल नहीं पहुंचीं।
छात्राओं के लापता (Girls student missing) होने की जानकारी परिजन व हॉस्टल प्रशासन को लगी तो हडक़ंप मच गया। परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हुए हैं। हालांकि अब तक परिजन और न ही हॉस्टल प्रबंधन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें

Weather update: सरगुजिहा ठंड के तेवर: पाट इलाकों में खेतों में जमा पाला, पारा पहुंचा 1.2 डिग्री, शहर का 4.1 डिग्री

Girls student missing: एएसपी का है ये कहना

एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि छात्राओं के लापता (Girls student missing) होने की जानकारी लगी है। लेकिन अब तक किसी ने थाने आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच के लिए कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

Hindi News / Ambikapur / Girls student missing: हॉस्टल जाने निकली 2 छात्राएं 5 दिन से लापता, मचा हडक़ंप, क्रिसमस की छुट्टी में आईं थीं घर

ट्रेंडिंग वीडियो