scriptKidnapping: शहर आए 2 दोस्तों का अपहरण! एक ने पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती, डर कर फोन-पे पर डाले 35 हजार रुपए | Kidnapping: 2 friends kidnapped! relatives gave 35000 ransom | Patrika News
अंबिकापुर

Kidnapping: शहर आए 2 दोस्तों का अपहरण! एक ने पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती, डर कर फोन-पे पर डाले 35 हजार रुपए

Kidnapping: युवक ने कहा कि अज्ञात लोग उनका अपहरण कर ट्रेन से कहीं ले जा रहे हैं, रुपए नहीं देने पर जान से मारने की भी दे रहे धमकी, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, युवकों का नहीं चल सका है पता

अंबिकापुरJan 21, 2025 / 08:55 pm

rampravesh vishwakarma

Kidnapping

Gandhinagar police station

अंबिकापुर. शहर के अजिरमा स्थित बुधवारी बाजार के पास से 19 जनवरी की रात 2 युवकों का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। अपहृत (Kidnapping) एक युवक ने पत्नी के मोबाइल पर फोन कर बताया कि बदमाश उनका अपहरण कर ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे हैं और घर से पैसे मंगाने की बात कह रहे हैं। रुपए नहीं देने पर दोनों को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

घरवालों ने डर से 2 मोबाइल नंबर पर फोन पे के माध्यम से 35 हजार रुपए फिरौती भी डाल दिया। इसके बावजूद बदमाशों ने दोनों को नहीं छोड़ा है। इधर परिजन मामले की रिपोर्ट मंगलवार को गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी दिनेश मरावी पिता इंदर साय मरावी 19 जनवरी की शाम करीब 6-7 बजे अंबिकापुर (Kidnapping) जाने की बात कहकर घर से निकला था।

इसके बाद रात करीब 12 बजे दिनेश ने अपने मोबाइल से अपनी पत्नी को फोन किया और बताया कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ रात करीब 9 बजे अजिरमा स्थित बुधवारी बाजार के पास था।
इसी बीच अज्ञात लोग आए और हम दोनों का अपहरण (Kidnapping) कर रेलवे स्टेशन ले गए। वहां से ट्रेन में बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अपने घर से पैसे की मांग करो, वरना दोनों को जान से मारकर फेंक देंगे।
यह भी पढ़ें


Encroachment: महामाया पहाड़ से बेघर हुए लोगों ने निकाली रैली, मांगा पुनर्वास, पूर्व डिप्टी CM ने सोशल मीडिया पर लिखीं ये बातें

Kidnapping: परिजन ने डाले 35 हजार रुपए

पति व उसके दोस्त के अपहरण (Kidnapping) किए जाने की जानकारी मिलने पर दिनेश की पत्नी ने घटना की जानकारी अपने ससुर को दी। परिजन डरकर दिए गए 2 मोबाइल नंबर पर 15 हजार व 20 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद दिनेश का मोबाइल बंद बता रहा है।
वहीं दिनेश के दोस्त काबिल अंसारी के मोबाइल से फोन कर और फिरौती की मांग की जा रही है। दोनों दोस्तों को अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर दिनेश के पिता इंदर मरावी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 140(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें


Battle between elephants: जंगल में हाथियों के बीच हुई लड़ाई, चिंघाड़ से थर्रा उठा इलाका, सुबह मिला 1 हाथी का शव

परिजनों ने दर्ज कराई है रिपोर्ट

गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख का कहना है कि 2 युवकों के अपहरण (Kidnapping) की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। डर कर परिजन ने 35 हजार रुपए भी दे दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ambikapur / Kidnapping: शहर आए 2 दोस्तों का अपहरण! एक ने पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती, डर कर फोन-पे पर डाले 35 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो