Liquor Seized in CG: नाबालिग के साथ मिलकर कर रहा था कारोबार
जानकारी के अनुसार 22 मार्च को कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार को मुखबिर से जानकारी मिली कि दो व्यक्ति कार क्रमांक सीजी 15 बी 7602 में बैठकर संजय पार्क की ओर जा रहे हैं और उक्त वाहन में नशीले इंजेक्शन बिक्री करने के लिए रखे हैं।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली तो डिक्की में सफेद रंग के झोले में कुल 520 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन पाए गए। इसकी कीमत 4 लाख 16 हजार रुपए बताई जा रही है। इसे
पुलिस ने जब्त किया है।
75 पुड़िया गांजा जब्त, महिला गिरफ्तार
लखनपुर पुलिस ने गांजा बिक्री के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के कब्जे से कुल 75 पुड़िया गांजा जब्त किया है। पुलिस ने
महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार लखनपुर निवासी महेश्वरी महंत अपने घर में बिक्री करने के लिए गांजा रखी थी। मुखबिर की सूचना पर लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचे महेश्वरी महंत पति रामेश्वर दास उम्र 45 वर्ष निवासी पावर हाउस के पीछे थाना लखनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कार सवार आरोपी समीर अली पिता उमरूद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भदार पोस्ट कमारी थाना राजपुर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। वह एक अपचारी बालक के साथ मिलकर कार से अवैध नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर रहा था। इन दोनों को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस ने अपचारी बालक को सुधार के लिए बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं आरोपी समीर अली के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।