scriptLoot with teacher: घर में अकेली थी शिक्षिका, आधी रात छप्पर उखाडक़र घुसे 3 चोर, धमकी देकर ले उड़े कैश व ज्वेलरी | Loot with teacher: Female teacher looted by 3 thieves | Patrika News
अंबिकापुर

Loot with teacher: घर में अकेली थी शिक्षिका, आधी रात छप्पर उखाडक़र घुसे 3 चोर, धमकी देकर ले उड़े कैश व ज्वेलरी

सीतापुर। अकेली सो रही शिक्षिका के घर रविवार की रात चोरों ने धावा बोला। घर का छप्पर तोडक़र घुसे 3 चोर शिक्षिका को जान से मारने की धमकी (Loot with teacher) देते हुए नकद एवं मोबाइल समेत जेवर लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद दहशत में आई शिक्षिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ […]

अंबिकापुरFeb 10, 2025 / 08:23 pm

rampravesh vishwakarma

Loot with teacher: घर में अकेली थी शिक्षिका, आधी रात छप्पर उखाडक़र घुसे 3 चोर, धमकी देकर ले उड़े कैश व ज्वेलरी

Sitapur police station

सीतापुर। अकेली सो रही शिक्षिका के घर रविवार की रात चोरों ने धावा बोला। घर का छप्पर तोडक़र घुसे 3 चोर शिक्षिका को जान से मारने की धमकी (Loot with teacher) देते हुए नकद एवं मोबाइल समेत जेवर लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद दहशत में आई शिक्षिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चौकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

संबंधित खबरें

ग्राम ढोढ़ागांव के शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता दिव्यकांता टोप्पो केरजु चौकी क्षेत्र के ग्राम कुनमेरा में किराए के मकान में रहती है। घटना (Loot with teacher) की रात महिला शिक्षक अपने घर मे अकेली सोई हुई थी। तभी आधी रात को 5 अज्ञात चोर घर का छप्पर उजाड़ कर आंगन से होते हुए घर मे घुसे। चोरों के अंदर आने की आहट सुनकर शिक्षिका की नींद खुल गई।
इसी बीच चोरों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए आलमारी में रखा हुआ नकद 35 सौ एवं एक नग मंगलसूत्र, 2 नग कान का सोने का टप्स व 2 जोड़ी पायल लूट (Loot with teacher) लिए। इसके अलावा चोर मोबाइल, स्कूटी की चाबी, 2 नग एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात चोरी कर अपने साथ ले गए।
यह भी पढ़ें

Theft in house: परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गया था व्यवसायी, इधर चोरों ने घर से पार कर दिए कैश व जेवर

Loot with teacher: दहशत में है महिला शिक्षिका

आधी रात हुई इस घटना (Loot with teacher) के बाद अकेली रह रही शिक्षिका काफी दहशत में है। इस घटना से उबरने के बाद शिक्षिका ने केरजु चौकी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
रिपोर्ट के बाद पुलिस चोरी के मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में नगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि चोरों का अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Hindi News / Ambikapur / Loot with teacher: घर में अकेली थी शिक्षिका, आधी रात छप्पर उखाडक़र घुसे 3 चोर, धमकी देकर ले उड़े कैश व ज्वेलरी

ट्रेंडिंग वीडियो