scriptPatrika Mahila Surksha: छात्राओं को बैड टच और अश्लील इशारे करने वाला शिक्षक बोला- खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए | Patrika Mahila Surksha: Teacher touched the girl students in a bad way and made obscene gestures | Patrika News
अंबिकापुर

Patrika Mahila Surksha: छात्राओं को बैड टच और अश्लील इशारे करने वाला शिक्षक बोला- खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए

Patrika Mahila Surksha: मिडिल स्कूल उरदरा में अध्ययनरत छात्राओं ने परिजनों को बताई शिक्षक की करतूत, अभिभावकों ने कलेक्टर, एसपी व डीईओ से की मामले की शिकायत

अंबिकापुरFeb 21, 2025 / 06:37 pm

rampravesh vishwakarma

Patrika Mahila Suraksha: पुलिस की सुस्ती! दर-दर भटक रही है दुर्ग जिले के पाटन की महिला, शिकायत के बाद भी FIR नहीं...

Patrika Mahila Suraksha: पुलिस की सुस्ती! दर-दर भटक रही है दुर्ग जिले के पाटन की महिला, शिकायत के बाद भी FIR नहीं…

अंबिकापुर। स्कूलों से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाले कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच लुंड्रा विकासखंड के ग्राम उरदरा मिडिल स्कूल की छात्राओं ने वहां पदस्थ एक शिक्षक पर बैड टच (Patrika Mahila Surksha) करने व अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी। मामले की लिखित शिकायत परिजनों द्वारा बुधवार को अंबिकापुर पहुंचकर कलेक्टर, एसपी, डीईओ समेत अन्य अधिकारियों से की गई है। अधिकारियों की ओर से उन्हें जांच का आश्वासन मिला है। इधर पत्रिका से बातचीत में आरोपित शिक्षक ने खर्चा-पानी लेकर खबर न छापने की अपनी बात रखी।
सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम उरदरा स्थित मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव के खिलाफ ग्रामीण लामबंद (Patrika Mahila Surksha) हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है।
Patrika Mahila Surksha: छात्राओं को बैड टच और अश्लील इशारे करने वाला शिक्षक बोला- खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए
Villagers who complaint of teacher
छात्राओं को गलत तरीके से टच करना, अश्लील इशारे करने (Patrika Mahila Surksha) के अलावा अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। उनका कहना है कि शिक्षक द्वारा अध्यापन का कार्य भी ठीक से नहीं कराया जाता है। शिक्षक के इस व्यवहार से ग्रामीणों में नाराजगी है।
इसकी शिकायत उन्होंने बुधवार को कलेक्टर, एसपी, डीईओ समेत अन्य अधिकारियों से कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों अभिभावकों में रविकांत, चंपा, सुखमनिया, हेमंती सिंह, लक्ष्मी, फुलमेत, सोनिया देवी, रमेश, सोबराज समेत करीब 2 दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें

Big incident: महिला व्याख्याता ने कॉलेज में कराई खेलकूद प्रतियोगिता, अगले दिन चली गई जान

Patrika Mahila Surksha: शिक्षक द्वारा दी जाती है धमकी

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक से जब मामले (Patrika Mahila Surksha) को लेकर बात की जाती है तो उनके द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। यह भी कहा जाता है कि उरदरा के लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की है।
a भी पढ़ें: Students car stunt case: स्टंटबाजी मामले में 12वीं बोर्ड के 11 छात्र-छात्राओं को नोटिस, परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए

पत्रिका से बातचीत में शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव (Patrika Mahila Surksha) का कहना है कि खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए सर। शिक्षक ने यह बात भी मानी है कि कुछ दिन पूर्व अभिभावक स्कूल में आए थे। उनके सामने 2 छात्राओं ने मुझपर आरोप लगाए थे।
बाकी के 40-41 छात्राओं ने शिकायत नहीं की थी। जब उनसे कहा गया कि यदि एक छात्रा भी आपके ऊपर आरोप लगाती है तो भी आपका कृत्य शर्मनाक है। इस पर शिक्षक ने कहा- हां गलत तो है।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat election 2025 Results: सोनू किन्नर बनी सरपंच, लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव, जीत के बाद कही ये बातें- देखें Video

मेरे खिलाफ झूठी है शिकायत

वहीं शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत (Patrika Mahila Surksha) की गई है। मुझे बदनाम करने ऐसा किया जा रहा है। धमकी देने के सवाल पर कहा कि मैंने शिकायत करने वाले लडक़ों से कहा था कि यदि मेरे खिलाफ सबूत नहीं जुटा पाए तो किसी न किसी केस में फंसा दूंगा। फिर कहा कि इतना तो कह ही सकता हूं।

Hindi News / Ambikapur / Patrika Mahila Surksha: छात्राओं को बैड टच और अश्लील इशारे करने वाला शिक्षक बोला- खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए

ट्रेंडिंग वीडियो