scriptPolice on duty in holi: होली में हुड़दंग करना पड़ेगा भारी, शहर के चौक-चौराहों पर तैनात किए गए 400 जवान | Police on duty in holi: 400 police jawan's on duty in Ambikapur city | Patrika News
अंबिकापुर

Police on duty in holi: होली में हुड़दंग करना पड़ेगा भारी, शहर के चौक-चौराहों पर तैनात किए गए 400 जवान

Police on duty in holi: सरगुजा पुलिस ने लोगों से की शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील, एक दिन पूर्व ही शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर

अंबिकापुरMar 13, 2025 / 06:57 pm

rampravesh vishwakarma

Police on duty in holi: होली में हुड़दंग करना पड़ेगा भारी, शहर के चौक-चौराहों पर तैनात किए गए 400 जवान

Surguja police

अंबिकापुर. होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग होली शांतिपूर्ण मनाए इसके लिए पुलिस के 400 जवान तैनात किए गए हैं। होली से पूर्व बुधवार की शाम सरगुजा पुलिस (Police on duty in holi) द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। वहीं त्योहार के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि होली (Police on duty in holi) के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बुधवार की शाम से ही शहर में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को शहर के शहर के चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस हुड़दंगियों पर कड़ी नजर (Police on duty in holi) रखेगी। तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंगई करने वाले, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 400 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 32 पेट्रोलिंग पार्टी है।
यह भी पढ़ें


Road accident: मातम में बदलीं होली की खुशियां: एनएच पर ट्रक की टक्कर से ससुर-दामाद की मौत

जुमे का नमाज भी शांतिपर्ण होगा

एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज का रमजान का महीना भी चल रहा है। वहीं 14 मार्च को होली भी मनाई जाएगी। होली के दिन ही जुमा भी पड़ रहा है, इसलिए जुमे की नमाज व होली त्योहार में किसी तरह की तनाव की स्थिति न निर्मित हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में सीनियर पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ताकि मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण नमाज पढ़ सकें और हिन्दू समाज के लोग होली (Police on duty in holi) भी खेल सकें।

Police on duty in holi: जिले में पुलिस की यह है तैयारी

  • 400 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात
  • 68 फिक्स पिकेट, 35 पेट्रोलिंग पार्टी, 7 बाज पेट्रोलिंग महिला गश्ती दल, जलाशय व्यवस्था सहित रिजर्व बल भी रहेगा सक्रिय।
  • सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी चौक चौराहों पर रखी जाएगी नजर

Hindi News / Ambikapur / Police on duty in holi: होली में हुड़दंग करना पड़ेगा भारी, शहर के चौक-चौराहों पर तैनात किए गए 400 जवान

ट्रेंडिंग वीडियो