एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि होली (Police on duty in holi) के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बुधवार की शाम से ही शहर में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को शहर के शहर के चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस हुड़दंगियों पर कड़ी नजर (Police on duty in holi) रखेगी। तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंगई करने वाले, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 400 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 32 पेट्रोलिंग पार्टी है।
जुमे का नमाज भी शांतिपर्ण होगा
एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज का रमजान का महीना भी चल रहा है। वहीं 14 मार्च को होली भी मनाई जाएगी। होली के दिन ही जुमा भी पड़ रहा है, इसलिए जुमे की नमाज व होली त्योहार में किसी तरह की तनाव की स्थिति न निर्मित हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में सीनियर पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ताकि मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण नमाज पढ़ सकें और हिन्दू समाज के लोग होली (Police on duty in holi) भी खेल सकें।
Police on duty in holi: जिले में पुलिस की यह है तैयारी
- 400 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात
- 68 फिक्स पिकेट, 35 पेट्रोलिंग पार्टी, 7 बाज पेट्रोलिंग महिला गश्ती दल, जलाशय व्यवस्था सहित रिजर्व बल भी रहेगा सक्रिय।
- सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी चौक चौराहों पर रखी जाएगी नजर