अंबिकापुर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सरगुजा द्वारा जरूरतमंद एवं मुस्लिम महिलाओं को ईद के लिए उपहार स्वरूप सौगात-ए-मोदी किट (Saugat-e-Modi-kit) बांटी गई। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर अंबिकापुर के बरेजपारा स्थित सामुदायिक भवन में सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम हो रहे हैं।
सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को गुमराह करने का काम किया है, आज देश के मुस्लिम जागरूक हो गए हैं, उन्हें देश का विकास करने वाला चाहिए, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी (Saugat-e-Modi-kit) के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के सभी लोगों तक सभी योजनाएं पहुंचे इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
Muslim community women वहीं दूसरी ओर प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार मुस्लिम बहनों को बिना किसी भेदभाव के महतारी वंदन योजना का लाभ दे रही है। इस अवसर पर सभापति हरमिंदर सिंह, अंबिकेश केशरी, राजकुमार बंसल, विक्रम बाबरा, गुलाम नबी अंसारी, सैय्यद हामिद, पार्षद राहुल त्रिपाठी, अमानुल्लाह इराकी, हुसैन खान, डॉ. अय्यूब, रेहान आलम, तैय्यब अंसारी, उबैद, करीम सानू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भारत सिंह सिसोदिया ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का पर्व प्रेम, सद्भाव और एकजुटता का प्रतीक है। अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी वसीम अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में 200 महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए गए हैं और ऐसे जरूरत मंद महिलाओं से संपर्क कर उन्हें भी सौगात-ए-मोदी किट (Saugat-e-Modi-kit) का वितरण किया जाएगा, जिससे वे भी अपनी ईद अच्छे से मना सकें।
Hindi News / Ambikapur / Saugat-e-Modi-kit: ईद का तोहफा: मुस्लिम समाज की 200 महिलाओं को दिया गया सौगात-ए-मोदी किट