scriptTakiya Mazar: तकिया मजार के विकास के लिए शासन से मिलेंगे 25 लाख, राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की घोषणा | Takiya Majar: 25 Lakhs will be announced for the development of Takia Mazar | Patrika News
अंबिकापुर

Takiya Mazar: तकिया मजार के विकास के लिए शासन से मिलेंगे 25 लाख, राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की घोषणा

Takiya Mazar: सद्भावना ग्राम तकिया में 3 दिवसीय उर्स के समापन समारोह में शामिल हुए राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, 3 महीने के भीतर राशि अंजुमन कमेटी को देने की कही बात

अंबिकापुरMay 24, 2025 / 05:14 pm

rampravesh vishwakarma

Takiya Mazar Ambikapur

State Waqf Board Chairman in Urs program Ambikapur

अंबिकापुर. सद्भावना ग्राम तकिया (Takiya Mazar) में आयोजित 3 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. सलीम राज ने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मजार शरीफ के विकास के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि 3 महीने के अंदर अंजुमन कमेटी अंबिकापुर के पास आ जाएगी।

संबंधित खबरें

डॉ. सलीम राज ने यह भी कहा कि तकिया मजार शरीफ (Takiya Mazar) से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है। उन्होंने उर्स पाक में लोगों की भीड़ और अंजुमन कमेटी के इंतजाम को देख खुशी जाहिर की।
Takiya Mazar
Kawwali in Takiya village
इस दौरान अंजुमन कमेटी के सचिव अफजल अंसारी, अब्दुल लतीफ ,नायब सदर पीकू खान, खजांची रिजवान सिद्दीकी, नायब सदर वसीम अंसारी, सिकंदर खान इमरान सिद्दीकी, अनिक खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: New Waqf Bill: राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- वक्फ बोर्ड ने कभी स्कूल, अस्पताल नहीं बनवाया, कुछ ही लोगों का कब्जा

Takiya Mazar: शांति व भाईचारा का प्रतीक है तकिया का उर्स

अंजुमन कमेटी के सदर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि तीनों दिन उर्स (Takiya Mazar) में काफी संख्या में सरगुजा संभाग सहित पड़ोसी राज्य के लोग आए। अंजुमन कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष दानिश रफीक ने कहा कि उर्स के आयोजन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों का बेहतरीन सहयोग रहा।
Takiya Mazar
People in Urs program
इसके लिए अंजुमन कमेटी उनका धन्यवाद करती है। अंजुमन कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी तनवीर हसन ने कहा कि तकिया उर्स में अंजुमन कमेटी के सभी सदस्यों ने दिन-रात अथक परिश्रम करते हुए जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा आने वाले समय में अंजुमन कमेटी मजार शरीफ (Takiya Mazar) के विकास के लिए और बेहतर कार्य करेगी।

Hindi News / Ambikapur / Takiya Mazar: तकिया मजार के विकास के लिए शासन से मिलेंगे 25 लाख, राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो