इसी बीच उसने महिला के स्वामित्व की जमीन बेचकर तथा उसके सास-ससुर के नाम पर लोन निकलवाकर रुपए अपने पास रख लिए थे। इसके बाद पीडि़ता ने युवक के खिलाफ बलात्कार (Widow raped) व 25 लाख रुपए धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
19 सितंबर 2024 को एक विधवा महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़ता का पहचान शहर के खैरबार रोड घुटरापारा निवासी अमित सोनी से थी। पीडि़ता (Widow raped) जमीन क्रय करना चाहती थी। पीडि़ता ने अमित सोनी से कहा था कि वह उसे जमीन दिला दे। इसके बाद से अमित जमीन दिखाने के नाम पर पीडि़ता को अपने साथ घुमाता था।
आरोपी ने पीडि़ता को अपने रूम पर ले जाकर बलात्कार की घटना (Widow raped) को अंजाम दिया था। पीडि़ता जब मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना जाने लगी तो उसने यह कहते हुए उसे रोक लिया कि वह उसे पत्नी बनाकर रखेगा। उसकी बात पर भरोसा कर विधवा ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पीडि़ता को बाद में पता चला की अमित पूर्व से विवाहित है।
पीडि़ता ने जब विरोध किया तो आरोपी उसे पत्नी बनाकर अलग रखने का आश्वासन देकर बलात्कार (Widow raped) करता रहा। इस बीच आरोपी ने पीडि़ता के स्वामित्व की जमीन को बेचकर सारे रुपए अपने पास रख लिए। यही नहीं, पीडि़ता के नाम पर 2 मोबाइल व टीवी फायनेंस भी करा लिया था।
पीडि़ता के सास-ससुर के नाम पर निकलवाया लोन
जमीन दिलाने के नाम पर अमित सोनी ने पीडि़ता के सास-ससुर से लोन निकलवाकर पूरे रुपए रख लिए। इसके अलावा नौकरी लगाने के नाम पर भी पीडि़ता से 5 लाख रुपए (Widow raped) ले लिए थे। इस प्रकार कुल 25 लाख रुपए ठगी कर ली गई थी।
इतना रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने पीडि़ता को न तो जमीन दिलवाया और न ही रुपए वापस किए। इसका विरोध करने पर वह पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देता था।
Widow raped: रिपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट 19 सितंबर को कोतवाली में दर्ज (Widow raped) कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट को पुलिस ने आरोपी अमित सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) एन, 420, 506 बी, 384 एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(5) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अनिल मरावी, मनीष सिंह, शिव राजवाड़े व मंटू गुप्ता शामिल रहे।