मकान गिरने से कई परिवार हुए बेघर
तूफान की वजह से कई मकानों की छतें उड़ गईं और कच्चे मकान धराशायी हो गए। नगर क्षेत्र में रिक्शा चालक शाहनवाज का मकान भी गिर गया, जिससे उसका परिवार बेघर हो गया। शाहनवाज और उसके परिवार की मदद के लिए प्रशासन से अपील की जा रही है।
किसानों को भारी नुकसान
इस प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल बारिश में बर्बाद हो गई। वहीं, आम के बागों में लगे बौर और कच्चे फल भी गिरकर नष्ट हो गए। किसानों के लिए यह नुकसान भारी आर्थिक संकट लेकर आया है।
शादी समारोहों में मची अफरा-तफरी
बारिश और तेज आंधी के चलते जिले में चल रहे कई शादी समारोहों में अफरा-तफरी मच गई। कई जगहों पर पंडाल उड़ गए, जिससे आयोजनों में बाधा आई और मेहमानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात
बड़ी राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी हैं।