scriptAmroha: भीषण हादसे में सिपाही-बीवी की गई जान, अचानक लगे ब्रेक, ट्रक में घुसी कार, मच गया हड़कंप | Soldier-wife lost their lives in accident in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha: भीषण हादसे में सिपाही-बीवी की गई जान, अचानक लगे ब्रेक, ट्रक में घुसी कार, मच गया हड़कंप

Accident in Amroha: यूपी के अमरोहा में दिल्ली हाईवे पर ट्रक की लापरवाही से हुए भीषण हादसे में हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बेटे घायल हो गए।

अमरोहाJul 09, 2025 / 03:57 pm

Mohd Danish

Soldier-wife lost their lives in accident in Amroha

Amroha: भीषण हादसे में सिपाही-बीवी की गई जान | Image Source – Social Media

Soldier-wife lost their lives in accident in Amroha: अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार उसमें घुस गई। कार में सवार हेड कांस्टेबल जावेद जव्वाद जैदी और उनकी पत्नी उरुस जैदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।

संबंधित खबरें

बेटों को स्कूल भेजने के लिए लौट रहे थे अमरोहा

मृतक जावेद जव्वाद जैदी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव गालिबपुर के निवासी थे। वे वर्तमान में अमरोहा की विशेष अभिसूचना शाखा में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। मुहर्रम के अवसर पर वे पांच जुलाई को छुट्टी लेकर गांव आए थे और सोमवार को अपनी छुट्टी समाप्त होने से एक दिन पहले ही अमरोहा लौट रहे थे, ताकि मंगलवार को अपने बेटों को स्कूल भेज सकें। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था।

ट्रक चालक पर दर्ज हुआ मुकदमा

हादसे में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने मुरादाबाद नंबर के ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक के बड़े भाई काशिफ की तहरीर पर यह मामला दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में पाया गया कि ट्रक चालक ने बिना संकेत दिए अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे से आ रही कार ट्रक में जा घुसी।

बच्चों का इलाज जारी, हालत स्थिर

हादसे के बाद घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों बेटों अली कियान और फयाम को डिडौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना।

पोस्टमार्टम के बाद शव मुजफ्फरनगर ले जाए गए

हादसे के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति से रात में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शवों को परिजन मुजफ्फरनगर स्थित गांव ले गए। मंगलवार को गांव गालिबपुर में जावेद जैदी और उनकी पत्नी उरुस जैदी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके मित्र रोहित पाराशर, सचिन कुमार और योगेश कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार में हजारों लोग मौजूद रहे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और ट्रक चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Amroha / Amroha: भीषण हादसे में सिपाही-बीवी की गई जान, अचानक लगे ब्रेक, ट्रक में घुसी कार, मच गया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो