scriptसिस्टम फेल! एमपी बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्र के बाहर टीचर लिख रहे थे आंसरशीट, नकल का Video आया सामने | mp news System failed In MP Board Exam teachers were cheating outside examination centre, video | Patrika News
अनूपपुर

सिस्टम फेल! एमपी बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्र के बाहर टीचर लिख रहे थे आंसरशीट, नकल का Video आया सामने

MP News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दो टीचर बोर्ड परीक्षा के दौरान झाड़ियों में बैठकर एग्जाम लिख रहे थे। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

अनूपपुरFeb 28, 2025 / 08:40 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय पोडक़ी में दसवीं के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में नकल कराने का मामला सामने आया है। स्कूल में अतिथि शिक्षक व अन्य विद्यालय के बाहर झाड़ियों में ले जाकर पेपर हल कर रहे थे।
इसका वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने बना लिया और मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर दी। जिसके बाद दो अतिथि शिक्षकों के साथ ही सहायक केंद्र अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, 27 फरवरी को दसवीं का हिंदी का पेपर था। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के परीक्षा केंद्र क्रमांक 361076 में पदस्थ अतिथि शिक्षक के साथ ही अन्य लोग विद्यालय के बाहर झाडियों में गाइड के सहारे प्रश्न पत्र हल कर रहे थे। इसका वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने बना लिया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी।

कलेक्टर के निर्देश पर डीपीसी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर अतिथि शिक्षक वर्ग एक हिंदी मोहन चंद्रवंशी पिता चंदू प्रसाद निवासी ग्राम नोनघटी, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 हिंदी प्रेमलाल दरकेश पिता बाबूलाल निवासी भुण्डाकोना, भृत्य शोभित सिंह एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष सुशीला सिंह माध्यमिक शिक्षक के विरुद्ध परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर ले जाने और नकल कराने के मामले में परीक्षा एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Anuppur / सिस्टम फेल! एमपी बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्र के बाहर टीचर लिख रहे थे आंसरशीट, नकल का Video आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो