बन गए जानलेवा गढ्ढे सडक में बड़े बड़े गढ्ढे- हो गए हंै जो छोटे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। दो पहिया वाहनों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार गड्ढों के कारण दो पहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। इस सड़क पर कालरी प्रबंधन द्वारा भालूमाड़ा केवई नदी के किनारे बनी सड़क के दोनों ओर कालोनी के पास सड़क के बीचोंबीच गिट्टी बिछा दी गई है। इसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। गड्ढों को छुपाने के लिए मिट्टी डलवाई गई थी वह भी निकल गई। सड़क पर गिट्टियां डालकर उसे रोलिंग नहीं किया गया है पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है, जिससे समस्याएं बढ़ गई हैं।