scriptओवरलोड कोयला परिवहन से जर्जर हुई सड़क, धूल डस्ट से परेशान हो रहे लोग | Patrika News
अनूपपुर

ओवरलोड कोयला परिवहन से जर्जर हुई सड़क, धूल डस्ट से परेशान हो रहे लोग

दो पहिया वाहनों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार गड्ढों के कारण दो पहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं।

अनूपपुरFeb 28, 2025 / 11:46 am

Sandeep Tiwari

कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कालरी से भालूमाड़ा तक पहुंचने के लिए बनी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। आमाडांड से गोविंदा की ओर जाने वाला मार्ग कोयला परिवहन होने से गड्ढे में तब्दील हो गया है। मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोविंदा कालरी से भालूमाड़ा की ओर जाने वाला 4 किलोमीटर लंबा मार्ग लंबे समय से जर्जर है। कई बार मांग के बाद भी मरम्मत को लेकर कॉलरी प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लंबे समय से इस मार्ग पर कोयला वाहनों के परिवहन की वजह से यह मार्ग जर्जर हो चुका है, जिसमें वाहनों के गुजरते ही धूल के गुबार आसपास के स्थानों पर देर तक उड़ते हैं। राहगीरों को समस्या हो रही है। लगातार धूल के गुबार के कारण सामने से आने वाले वाहनों को भी डस्ट के कारण दिक्कतें आती हैं। दूसरी ओर कॉलरी प्रबंधन द्वारा सुबह मात्र पानी का छिड़काव कर अपनी औपचारिकता पूरी की जाती है। कुछ समय बाद सड़क सूखने के बाद फिर धूल के गुबार उडऩे लगते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जर्जर सडक़ के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं।
बन गए जानलेवा गढ्ढे

सडक में बड़े बड़े गढ्ढे- हो गए हंै जो छोटे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। दो पहिया वाहनों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार गड्ढों के कारण दो पहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। इस सड़क पर कालरी प्रबंधन द्वारा भालूमाड़ा केवई नदी के किनारे बनी सड़क के दोनों ओर कालोनी के पास सड़क के बीचोंबीच गिट्टी बिछा दी गई है। इसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। गड्ढों को छुपाने के लिए मिट्टी डलवाई गई थी वह भी निकल गई। सड़क पर गिट्टियां डालकर उसे रोलिंग नहीं किया गया है पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है, जिससे समस्याएं बढ़ गई हैं।

Hindi News / Anuppur / ओवरलोड कोयला परिवहन से जर्जर हुई सड़क, धूल डस्ट से परेशान हो रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो