scriptयुवक को मल खिलाने का मामला : पीड़ित के गांव पहुंचे दिग्विजय सिंह तो गायब था परिवार, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज | Digvijay Singh reach victim's mudra village family has been missing for a long time missing report filed MP News | Patrika News
अशोकनगर

युवक को मल खिलाने का मामला : पीड़ित के गांव पहुंचे दिग्विजय सिंह तो गायब था परिवार, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

MP News : युवक को मल खिलाने का मामले में सक्रीय हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने मूडरा गांव पहुंचे। यहां पता चला कि, परिवार तो जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही लापता है।

अशोकनगरJul 09, 2025 / 04:04 pm

Faiz

MP News

युवक को मल खिलाने का मामला : पीड़ित के गांव पहुंचे दिग्विजय सिंह (Photo Source- Patrika Input)

MP News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मंगावली में आने वाले मूडरा बरवाय गांव में कथित तौर पर युवक गजराज लोधी को मल खिलाने के मामले में प्रदेश की सियासत कम होने का नाम नहहीं ले रही। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे विधायक जयवर्धन सिंह पीड़ित परिवार से मिलने मूडरा गांव पहुंचे। वहां पीड़ित के घर पर ताला लगा मिला और एक गाय कई दिनों से भूखी-प्यासी बंधी देख दिग्विज हैरान रह गए।
ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने दिग्विजय सिंह को बताया कि युवक के साथ मारपीट और मल खिलाने की घटना बिल्कुल सच है। परिवार ने ये भी आरोप लगाया कि, पुलिस ने न सिर्फ इस मामले में कार्रवाई नहीं की, बल्कि पीड़ित की मां के अचानक घर छोड़ने के बाद उन पर दबाव बनाया गया। परिवार का दावा है कि पुलिस आरोपी सरपंच के घर पर ही रुकी थी।

कैसा दिखा पीड़ित के घर का नजारा

कांग्रेस नेता रितेश जैन ने बताया कि रघुराज व गजराज लोधी के घर पर कोई भी नहीं मिला, घर पर एक बछिया भी मृत पड़ी मिली और उस मृत बछिया के पास गाय बैठी हुई थी। कुटुंब के लोगों ने बताया कि ये एफआईआर दर्ज होने के बाद से पीड़ित परिवार गायब है, कहां गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह भी बताया कि दो दिन यहां पुलिस भी रात रुकी थी।

दिग्विजय का पुलिस पर गंभीर आरोप

परिवार से बातचीत के बाद दिग्विजय सिंह ने पीड़ित युवक और उसके परिवार के संबंध में मुंगावली थाना पुलिस से पूछा तो थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के धारा 164 के बयान दर्ज कराकर उसे छोड़ दिया गया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर निशाना साधा और कहा कि पुलिस केवल वही शिकायत दर्ज करती है, जिसमें वो खुद फरियादी बनती है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि, ये कार्रवाई भाजपा नेताओं के दबाव में की गई है। दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का गंभीर आरोप लगाया।

‘जीतू पटवारी ने ऐसा कौनसा अपराध किया’

पूर्व मुख्यमंत्री ने मुंगावली पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को फटकार लगाई और कहा कि इतने छोटे से मामले में कार्रवाई नहीं की और मामले को बड़ा बना दिया। यह भी कहा कि जीतू पटवारी ने आखिर ऐसा कौन सा अपराध कर दिया था, जो उनके खिलाफ आपने एफआइआर दर्ज कर ली और किन धाराओं में दर्ज की है वह भी देखा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आवेदन देकर पीड़ित परिवार की गुमशुदगी दर्ज करने और शीघ्र ढूंढकर लाने की मांग की है।

जाने पूरा मामला

अशोकनगर जिले के मुंगावली के अंतर्गत आने वाले मूडरा गांव में 10 जून को रघुराज लोधी जनसुनवाई में पहुंचा था। जहां उसने गांव के सरपंच विकास यादव पर आरोप लगाया था कि, वो उन्हें राशन पर्ची नहीं दे रहा। जिसके कारण मेरा उससे विवाद हो गया और उसने मेरे भाई की मोटरसाइकिल रख ली। जब वो बाइक लेने गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मल खिलाया।

ऐसा हुआ खुलासा

ये मामला तब सामने आया जब गजराज लोधी ने जीतू पटवारी को मल खिलाने की बात बताई, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह किया, जिसमें प्रदेश भर के नेताओं ने हिस्सा लिया।

Hindi News / Ashoknagar / युवक को मल खिलाने का मामला : पीड़ित के गांव पहुंचे दिग्विजय सिंह तो गायब था परिवार, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो