scriptMP के दो स्टेशनों को मिला 9 ट्रेनों का लंबा स्टॉपेज, यात्रियों को बड़ी राहत | train stoppage extended in 2 stations indian railway irctc mp news | Patrika News
अशोकनगर

MP के दो स्टेशनों को मिला 9 ट्रेनों का लंबा स्टॉपेज, यात्रियों को बड़ी राहत

train stoppage extended: भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के दो स्टेशनों पर नौ ट्रेनों के प्रायोगिक स्टॉपेज की अवधि बढ़ा दी है। इससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने और यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी। (mp news)

अशोकनगरJul 09, 2025 / 02:02 pm

Akash Dewani

train stoppage extended in 2 stations of mp news

train stoppage extended in 2 stations of mp (फोटो सोर्स – Patrika.com)

train stoppage extended: एमपी के अशोकनगर रूट से निकलने वाली ट्रेनों का रेलवे ने जिले की दो स्टेशनों पर प्रायोगिक स्टॉपेज किया था। जिनकी रेलवे ने स्टॉपेज अवधि को आगे बढ़ा दिया है। इससे मुंगावली स्टेशन पर सात ट्रेनों और अशोकनगर में दो ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि बढ़ा दी गई है। (mp news)
रेलवे ने पूर्व में इन ट्रेनों का इन स्टेशनों पर छह माह के लिए स्टॉपेज किया था। इस अवधि के पूरा होते ही रेलवे ने अब फिर से अगले आदेश तक के लिए इन ट्रेनों का प्रायोगिक स्टॉपेज बढ़ा दिया है। हालांकि यह सभी साप्ताहिक ट्रेनें हैं, लेकिन इनके स्टॉपेज से यात्रियों को आगे भी यात्रा करने में लाभ जारी रहेगा। हालांकि इन ट्रेनों का स्टॉपेज कितने दिन के लिए बढ़ाया गया है, इसके बारे में पश्चिम मध्य रेलवे की सूचना से अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

अशोकनगर ट्रेन की बढ़ी स्टॉपेज अवधि

ट्रेन नम्बर 18573 विशाखपट्टनम जंक्शन-भगत की कोठी एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान समय सुबह 4:28/4:30 बजे रहेगा।

ट्रेन नम्बर 18574 भगत की कोठी-विशाखपट्टणम जंक्शन एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान समय सुबह 9:46/9:48 बजे रहेगा।

मुंगावली स्टेशन पर इन ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि बढ़ी

ट्रेन नम्बर 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रात 10:18 बजे और ट्रेन 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस रात 12:25 बजे आएगी।

ट्रेन 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस सुबह 10:43 बजे और ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस शाम 6:10 बजे आएगी।
ट्रेन 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस सुबह 5:23 बजे और ट्रेन 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस सुबह 6:12 बजे स्टेशन पर आएगी ट्रेन नम्बर 20482 तिरुच्चिराप्पल्लि जंक्शन भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस शाम 4:18 बजे आएगी और 4:20 बजे रवाना होगी। (mp news)

Hindi News / Ashoknagar / MP के दो स्टेशनों को मिला 9 ट्रेनों का लंबा स्टॉपेज, यात्रियों को बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो