स्कूल की जगह सीधा शादी के मंडप में
17 अप्रैल को 18 साल की छात्रा दोपहर 12 बजे स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन जब रात 7 बजे तक वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पहले उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की, फिर जब कुछ हाथ नहीं लगा तो थाने पहुंचे गुमशुदगी दर्ज कराने। थाने में मिला सबसे बड़ा झटका
पुलिस ने उन दोनों की कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र परिजनों को थमा दिया और कहा कि आपकी बेटी ने शादी कर ली है। पुलिस ने जैसे ही परिजनों को कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाया, तो एक पल को सब सन्न रह गए। लड़की ने अपने शिक्षक विनीतकुमार जैन से अपर कलेक्टर न्यायालय में शादी कर ली थी। लड़की बालिग थी, इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
अब शहर में यही चर्चा
इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है। एक तरफ शिक्षक का जिम्मेदार किरदार, दूसरी तरफ छात्रा से ऐसा रिश्ता समाज में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। कोई इसे इश्क कह रहा है, तो कोई इसे मर्यादा की सीमा लांघना।