scriptदूल्हा सजधज कर करता रहा फेरे लेने की तैयारी, दुल्हन को मॉल में घुमाता रहा प्रेमी | Rape case against accused Anas Ali in Sanodha of Sagar | Patrika News
सागर

दूल्हा सजधज कर करता रहा फेरे लेने की तैयारी, दुल्हन को मॉल में घुमाता रहा प्रेमी

Rape case – शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन को भगाकर ले जाना वाला अनीस उसके साथ ग्वालियर के मॉल में घूमता रहा।

सागरApr 20, 2025 / 08:02 pm

deepak deewan

Rape case against accused Anas Ali in Sanodha of Sagar

Rape case against accused Anas Ali in Sanodha of Sagar

मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानौधा गांव में रविवार को भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं हालांकि पुलिस स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रही है। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है। एसडीएम अदिति यादव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी यहीं हैं। सानौधा में शनिवार को लव जिहाद के एक मामले ने तूल ​ले लिया था। आक्रोशित लोगों ने पथराव किया और हिंदू युवती को भगाकर ले जानेवाले युवक के घर व दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पथराव में पुलिसकर्मी के साथ विधायक भी घायल हो गए थे। इस बीच पुलिस युवती और आरोपी युवक अनीस अली को सागर ले आई है। शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन को भगाकर ले जाना वाला अनीस उसके साथ ग्वालियर के मॉल में घूमता रहा।

बारात की तैयारी के बीच दुल्हन को भगाकर ले गया

18 वर्षीय युवती की शादी पहले ही तय हो चुकी थी। शनिवार यानि 19 अप्रैल को लगुन जानी थी। घर में मेहमान आने लगे थे और शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। उधर दूल्हा भी सजधज में लगा हुआ था, अगले दिन यानि रविवार को बारात सहित जाकर फेरे लेने की तैयारी कर रहा था। इधर अनीस दुल्हन को ही भगाकर ले गया और ग्वालियर के मॉल में घुमाता रहा।
कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि युवती जेवर और नकदी भी साथ लेकर गई। इस मामले में पुलिस में 22 साल के अनस अली पुत्र कल्लू अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। रविवार को भी गांव के लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे।
यह भी पढ़ें

दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

पुलिस ने बताया कि गांव से भागा प्रेमी युगल ग्वालियर के केसर मॉल ( पड़ाव) के पास घूमता मिला। दोनों शनिवार को ट्रेन से ग्वालियर आए थे। सानौधा थाने की पुलिस रात करीब 11 बजे दोनों को अपनी सुरक्षा में लेकर सागर रवाना हो गई थी।
पड़ाव थाना टीआई आलोक सिंह परिहार ने बताया कि प्रेमी युगल ट्रेन से ग्वालियर आया था। केसर मॉल के पास घूमता मिल गया। दोनों को सुरक्षित थाने लाया गया और सागर पुलिस को सूचना दी गई।
युवती और युवक के लापता होने का पता चलने पर सागर में बवाल हो गया था। पुलिस को उनकी लोकेशन ग्वालियर में मिली। सागर से इनपुट मिलने पर ग्वालियर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। ग्वालियर पुलिस ने शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन से सागर के इस प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। इस मामले में सागर एसपी ने ग्वालियर एसएसपी से मदद मांगी थी जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर थी।

आरोपी अनस अली को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार के अनुसार जैसे ही युवक-युवती यहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें निगरानी में ले लिया। पुलिस ने दोनों की जानकारी सागर पुलिस को दी। पुलिस ग्वालियर से युवक-युवती को लेकर रविवार को सागर के महिला थाने पहुंची जहां युवती के बयान लिए। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर किया गया है। बाद में आरोपी अनस अली को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

Hindi News / Sagar / दूल्हा सजधज कर करता रहा फेरे लेने की तैयारी, दुल्हन को मॉल में घुमाता रहा प्रेमी

ट्रेंडिंग वीडियो