scriptHindu Nav Varsh 2025 Rashifal: 9 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, मां दुर्गा के आशीर्वाद से मिलेगी सुख समृद्धि | Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal 9 zodiac luck shine Maa Durga bring happiness prosperity hindu new year horoscope navsamvatsar | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal: 9 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, मां दुर्गा के आशीर्वाद से मिलेगी सुख समृद्धि

Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal: हिंदू नव वर्ष का ज्योतिष में बड़ा महत्व है, ज्योतिष शास्त्र के नियमों के अनुसार नवसंवत्सर में राजा सूर्य हैं। इनका पूरे साल असर पड़ेगा। ऐसे में हिंदू नववर्ष राशिफल 2025 में जानते हैं किन राशियों की किस्मत चमकेगी (Hindu New Year Horoscope) ।

भारतMar 28, 2025 / 11:25 am

Pravin Pandey

Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal

Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal: हिंदू नव वर्ष राशिफल

Hindu New Year Horoscope: भारतीय ज्योतिष के अनुसार नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 रविवार 30 मार्च को गुड़ी पड़वा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि से शुरू होगा। नए वर्ष के राजा और मंत्री दोनों ही सूर्यदेव रहेंगे।
वहीं चैत्र नवरात्रि में मां भगवती हाथी पर सवार होकर आएंगी और प्रस्थान भी हाथी पर बैठकर ही करेंगी। कहते हैं कि जब मां दुर्गा की सवारी हाथी होती है, तो यह एक बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है (Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal)।


सूर्य रहेंगे नवसंवत्सर के राजा (Hindu New Year Horoscope King Sun)

पं. मनोज तिवारी ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में 60 संवत्सर का गणित आता है, उनमें 53 वां संवत्सर सिद्धार्थ नाम का होता है। इसमें अलग-अलग प्रकार के प्रभाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि रविवार के दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का आरंभ होगा, उस दृष्टि से सूर्य वर्ष का राजा माना जाएगा, अर्थात् जिस दिन संवत्सर का आरंभ होता है, उस दिन का अधिपति संवत्सर का राजा माना जाता है।


हिंदू नव वर्ष का प्रभाव (Hindu Nav Varsh Ka Prabhav)

ज्योतिषियों के मुताबिक नए वर्ष का राजा और मंत्री होने का प्रभाव यह पड़ेगा कि इस साल गर्मी की अधिकता रहेगी। धर्म, अध्यात्म, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्रों में उन्नति होगी। यदि आर्थिक स्थिति पर दृष्टि डालें तो महंगाई पर कुछ हद तक नियंत्रण रहेगा, जिससे जनता को राहत मिलेगी। फसलें अच्छी होने की संभावना है, जिससे किसानों को लाभ होगा। सूर्य प्रधानता के कारण गर्मी अधिक रहेगी, जिससे जलसंकट और सूखे की स्थिति बन सकती है।
ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2025: 3 शुभ योग में शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, 8 दिन में शुभ योगों की भरमार, पढ़ें कलश स्थापना मुहूर्त समेत दूसरी नवरात्रि का पूरा कैलेंडर


किसानों के लिए शुभ संकेत (Hindu Nav Varsh Prediction For Farmer)

पं. नरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हाथी को सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है। माता जब हाथी पर सवार होकर आती हैं, तो यह किसानों के लिए एक बहुत ही शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है कि इस साल अच्छी फसल होगी और बारिश की भी कमी नहीं होगी। नव विक्रम संवत्सर 2082 सभी राशियों के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आएगा।

हिंदू नव वर्ष राशिफल में जानिए राशियों पर प्रभाव (Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal)

मेष: प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा।

वृष: सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर-वाहन खरीदने के योग हैं।
मिथुन: मेहनत करने से फल अच्छा मिलेगा।

कर्क: माता-पिता का हर कार्य में सहयोग मिलेगा।

सिंह: आत्मविश्वास में वृद्धि, प्रशासनिक लाभ

कन्या: पिता से मार्गदर्शन लेने से भ्रम की स्थिति नहीं रहेगा।
तुला: दाम्पत्य जीवन में परेशानी आएगी, लेकिन कुछ समय बाद खत्म हो जाएगी।

वृश्चिक: प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।

धनु: धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।

मकर: अध्ययन अध्यापन कार्य क्षेत्र में रूचि बढ़ेगी।
कुम्भ: मेहनत से सफलता मिलेगी।

मीन: विदेश यात्रा संभव है।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal: 9 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, मां दुर्गा के आशीर्वाद से मिलेगी सुख समृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो