अब सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे 6 एयरबैग
2025 Grand Vitara में अब सभी वेरिएंट्स के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, ABS और EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है।
नया Delta+ Strong Hybrid वेरिएंट
इस बार Grand Vitara में एक नया Delta+ Strong Hybrid वेरिएंट भी जोड़ा गया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये है। यह वेरिएंट Zeta+ और Alpha+ हाइब्रिड मॉडल्स के साथ मौजूद रहेगा। नए Zeta+ (O) और Alpha+ (O) वेरिएंट्स भी लाइनअप में जोड़े गए हैं। Strong Hybrid सिस्टम में पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जिससे जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन माइलेज भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- भारत के ऑटो रिटेल सेक्टर में 6.46% की ग्रोथ, FY25 में टू-व्हीलर और कार सेगमेंट ने संभाला मोर्चा
नए फीचर्स से लैस है ये SUV
नए मॉडल में कम्फर्ट और कंवीनियंस के लिए कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (6AT वेरिएंट में), PM 2.5 एयर प्यूरीफायर, नए LED केबिन लाइट्स, और रियर डोर सनशेड्स शामिल हैं। इसके अलावा SUV को नया लुक देने के लिए 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
ज्यादा वेरिएंट्स में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ
ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अब पैनोरमिक सनरूफ को और ज्यादा वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। अब Zeta (O), Alpha (O), Zeta+ (O), और Alpha+ (O) वेरिएंट्स में भी सनरूफ का मजा लिया जा सकता है। Grand Vitara अब Strong Hybrid, Smart Hybrid और ALLGRIP Select AWD ऑप्शन के साथ आती है। सभी वेरिएंट्स अब E20 फ्यूल कंप्लायंट हैं, जिससे ये SUV भविष्य के लिए भी तैयार है। खास बात यह है कि AWD मॉडल में अब 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV
Grand Vitara 2025 में टेक्नोलॉजी का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। SUV में 9-इंच का SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Suzuki Connect टेलीमैटिक्स, और Clarion साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।