क्या है नया अपडेट?
2025 Yamaha FZ-S Fi में सबसे बड़ा बदलाव इसका OBD-2B कम्प्लायंट इंजन है। यह इंजन अब नए उत्सर्जन मानकों के हिसाब से बनाया गया है जिससे यह ज्यादा पर्यावरण के लिहाज से बेहतर हो गई है। बाइक के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब इंडिकेटर को टैंक साइड कवर में फिट किया गया है, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा क्लीन और मॉडर्न दिखता है।
वजन में थोड़ा इजाफा
OBD-2B अपडेट के चलते इस बाइक का वजन अब 1 किलो बढ़ गया है। अब इसका कर्ब वेट 137 किलो हो गया है। हालांकि, परफॉर्मेंस में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें- 2025 Grand Vitara हुई लॉन्च: सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, नए फीचर्स और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आई ये SUV दो नए कलर ऑप्शन
Yamaha ने इस बार FZ-S Fi को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें ब्लैक और ग्रे ऑप्शन शामिल हैं। इन दोनों कलर्स में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, लेकिन ये पुराने वर्जन से बहुत अलग नहीं लगते।
कीमत में इजाफा
नई Yamaha FZ-S Fi की कीमत बढ़ा दी गई है, यह पुराने मॉडल के मुकाबले 3,600 रुपये महंगी है। हालांकि, पुराने वर्जन FZ-S Fi V4 DLX को भी कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट कर रखा है और वह अभी भी बिक्री में है। ऐसे में ग्राहक के पास ऑप्शन है कि वो नया OBD-2B मॉडल लें या 3,600 बचाकर पुराने वर्जन पर भी विचार कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- भारत के ऑटो रिटेल सेक्टर में 6.46% की ग्रोथ, FY25 में टू-व्हीलर और कार सेगमेंट ने संभाला मोर्चा पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं
नई FZ-S Fi के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 149cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 12.4hp की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।