मेंटेनेंस को न करें नजरअंदाज
बहुत से लोग सोचते हैं कि जब तक कार ठीक से चल रही है, तब तक सर्विसिंग की क्या जरूरत? लेकिन यही सोच खतरनाक साबित हो सकती है। खासकर एयर कंडीशनर और इंजन से जुड़े इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की जांच जरूरी है। ढीली वायरिंग या फ्यूल लाइन में लीकेज, दोनों ही शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकते हैं। समय-समय पर सर्विसिंग और चेकअप आपकी कार को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है।सस्ते एक्सेसरीज से बनाएं दूरी
सस्ती आफ्टरमार्केट लाइट्स, स्टीरियो या चार्जर दिखने में अच्छे लग सकते हैं, लेकिन ये अक्सर गाड़ी की फैक्ट्री फिटेड वायरिंग से मेल नहीं खाते। इसका नतीजा? वायरिंग में गड़बड़ी और शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा भरोसेमंद और ब्रांडेड एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करें।लंबे समय तक लगातार ड्राइविंग से बचें
गर्मी में लंबी दूरी तक बिना रुके कार चलाना आपके इंजन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर भारी पड़ सकता है। अगर आप हाईवे पर हैं, तो हर 2-3 घंटे में एक छोटा ब्रेक जरूर लें। इससे इंजन को ठंडा होने का वक्त मिलेगा और ओवरहीटिंग से बचा जा सकेगा।आग लगने से पहले मिलते हैं संकेत
कार में आग अचानक नहीं लगती, इसके पहले कुछ संकेत मिलते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।2. वायरिंग या इंजन से धुआं निकलना।
3. अजीब सी आवाजें या बार-बार फ्यूज उड़ना। ऐसी स्थिति में तुरंत कार को रोकें, इंजन बंद करें और मदद लें।
धूप से बचाएं, छांव में करें पार्क
गर्मियों में कार को तेज धूप में लंबे समय तक खड़ा करना भी जोखिम भरा है। इससे इंजन, बैटरी और फ्यूल टैंक ओवरहीट हो सकते हैं। कोशिश करें कि कार हमेशा किसी छायादार या कवर वाली जगह में पार्क हो।ज्वलनशील चीजें कार में न रखें
परफ्यूम, डियोड्रेंट, सैनिटाइजर या लाइटर जैसी चीजें गर्मी में विस्फोट कर सकती हैं। ये छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना बन सकती है। ऐसी चीजों को कार में छोड़ने से बचें।कुछ और छोटी लेकिन जरूरी बातें
1. कूलेंट लेवल चेक करते रहें।2. लो फ्यूल लेवल पर गाड़ी न चलाएं।
3. रेडिएटर और बैटरी की हालत पर नजर रखें।
4. पुराने तारों को समय पर बदलवाएं।