मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ा झटका
हीरो की मोटरसाइकिल बिक्री भी इस गिरावट की बड़ी वजह रही। कंपनी ने अप्रैल 2025 में 2,86,089 यूनिट्स मोटरसाइकिल बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 4,96,542 यूनिट्स था। इस हिसाब से सालाना स्तर पर 42.38% की गिरावट दर्ज की गई। यह भी उल्लेखनीय है कि हीरो की कुल बिक्री में मोटरसाइकिल का हिस्सा 93.67% रहा, जो बताता है कि गिरावट का सबसे ज्यादा असर इसी सेगमेंट पर पड़ा है। ये भी पढ़ें- Hybrid से Hatchback तक: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें स्कूटर और निर्यात में भी कमी
हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर सेगमेंट में भी मंदी का असर देखा गया। अप्रैल 2025 में कंपनी ने केवल 19,317 यूनिट स्कूटर बेचे, जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 37,043 यूनिट था। यानी स्कूटर की बिक्री में 47.79% की गिरावट आई है।
इसके अलावा, हीरो के निर्यात (एक्सपोर्ट) में भी 16.79% की कमी दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले महीने 16,882 यूनिट्स टू-व्हीलर विदेशों में भेजे, जो पिछले साल के मुकाबले कम हैं। हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल 2025 की बिक्री के आंकड़े दर्शाते हैं कि बाजार में मांग कमजोर हुई है। कंपनी के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, और उसे बाजार में वापसी के लिए नई रणनीतियां अपनानी होंगी।