Tata Altroz Facelift 2025: टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz के फेसलिफ्ट वर्जन को 9 मई को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका पहला आधिकारिक टीजर जारी किया है, जिसमें कार के एक्सटीरियर डिजाइन में किए गए बदलावों की झलक दिखाई गई है। इस नई अल्ट्रोज को 22 मई से बाजार में उतारा जाएगा, जबकि टेस्ट ड्राइव की शुरुआत 25 मई से होने की उम्मीद है।
टीजर में सामने आया है कि नई Altroz का फ्रंट फेसिया पूरी तरह से नया होगा। इसमें नए डिजाइन की ग्रिल, फुल LED हेडलैम्प्स और स्प्लिट पैटर्न के साथ नए ब्रॉ-स्टाइल DRLs दिए गए हैं। इसके अलावा, बंपर को भी नया रूप दिया गया है जिसमें वर्टिकल क्रिज के साथ फॉग लैंप क्लस्टर को शामिल किया गया है।
साइड और रियर प्रोफाइल में भी बदलाव
कार के साइड प्रोफाइल में बहुत अधिक बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें नए स्टाइल के अलॉय व्हील और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स के साथ इल्यूमिनेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। वहीं रियर सेक्शन को और आकर्षक बनाने के लिए स्पोर्टी डुअल-टोन बंपर और नए LED टेललैंप्स दिए गए हैं, जो एक LED लाइट बार से जुड़े हुए हैं।
इंटीरियर में मिल सकते हैं नए फीचर्स
हालांकि अब तक इंटीरियर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नई Altroz में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, नई सीट अपहोल्स्ट्री और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
नई Altroz में इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (88bhp) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (90bhp) के साथ आएगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रहेगा। इसके अलावा, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड CNG किट का विकल्प भी रहेगा, जो 73.5bhp की पावर देगा और इसे सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध किया जाएगा। Altroz Racer वर्जन में 120bhp का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत?
नई Altroz की कीमत मौजूदा मॉडल की तरह ही रहने की उम्मीद है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 6.65 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये के बीच है। कार की आधिकारिक कीमतों की घोषणा 22 मई को की जाएगी, और डीलरशिप्स पर यह 20 मई तक पहुंच सकती है।