scriptहरियाणा में तीसरा प्लांट बनाएगी Maruti Suzuki, हर साल 2.5 लाख गाड़ियों का बढ़ेगा उत्पादन | Maruti Suzuki Haryana Third Plant Production Increase | Patrika News
ऑटोमोबाइल

हरियाणा में तीसरा प्लांट बनाएगी Maruti Suzuki, हर साल 2.5 लाख गाड़ियों का बढ़ेगा उत्पादन

Maruti Suzuki हरियाणा के खरखोदा में तीसरा प्लांट खोलने जा रही है, जिससे हर साल 2.5 लाख गाड़ियों का उत्पादन बढ़ेगा। जानें निवेश, उत्पादन क्षमता और भविष्य की प्लानिंग।

भारतMar 26, 2025 / 03:49 pm

Rahul Yadav

Maruti Suzuki New Plant in Haryana
Maruti Suzuki New Plant in Haryana: मारुति सुजुकी ने अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए हरियाणा के खरखोदा में तीसरा प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस नए प्लांट से कंपनी की उत्पादन क्षमता में हर साल 2.5 लाख गाड़ियों की बढ़ोतरी होगी।

खरखोदा में हर साल बनेंगी 7.5 लाख गाड़ियां

फिलहाल, खरखोदा प्लांट 2.5 लाख गाड़ियां हर साल बनाता है। इसके अलावा, दूसरा प्लांट निर्माणाधीन है, जिससे उत्पादन में 2.5 लाख गाड़ियों की और बढ़ोतरी होगी। अब, तीसरे प्लांट के जुड़ने से 2029 तक मारुति की कुल उत्पादन क्षमता 7.5 लाख गाड़ियों तक पहुंच जाएगी।

7,410 करोड़ रुपये का होगा निवेश

मारुति सुजुकी ने बताया कि इस नई उत्पादन क्षमता के लिए कंपनी 7,410 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश कंपनी की बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- Land Rover Defender Octa भारत में लॉन्च, Mercedes-AMG G 63 से ज्यादा पावरफुल, 1 मीटर गहरे पानी में भी दौड़ेगी लग्जरी SUV

2024 में हुआ 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन

2024 में, मारुति सुजुकी ने पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया। यह उपलब्धि कंपनी के इतिहास में पहली बार हुई और मारुति सुजुकी, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के ग्लोबल प्रोडक्शन केंद्रों में यह लक्ष्य हासिल करने वाली पहली यूनिट बन गई।

हरियाणा और गुजरात में हुआ सबसे ज्यादा उत्पादन

2024 में बनी 20 लाख गाड़ियों में से लगभग 60% का निर्माण हरियाणा के प्लांट्स में हुआ, जबकि बाकी 40% गाड़ियां गुजरात प्लांट में बनीं। कंपनी के मुताबिक, 20 लाखवीं गाड़ी एक अर्टिगा थी, जो हरियाणा के मानेसर प्लांट से निकली थी।

10 लाख यूनिट वाले नए ग्रीनफील्ड प्लांट की प्लानिंग

इसके अलावा, मारुति सुजुकी एक नए ग्रीनफील्ड प्लांट की भी योजना बना रही है, जिसका सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट होगा। इसके लिए लोकेशन की तलाश जारी है।

Hindi News / Automobile / हरियाणा में तीसरा प्लांट बनाएगी Maruti Suzuki, हर साल 2.5 लाख गाड़ियों का बढ़ेगा उत्पादन

ट्रेंडिंग वीडियो