scriptMG Windsor EV Pro भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती 8000 ग्राहकों के लिए रखी गई खास कीमत, यहां देखें पूरी डिटेल | MG Windsor EV Pro Launched In India Check Price Features and Range | Patrika News
ऑटोमोबाइल

MG Windsor EV Pro भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती 8000 ग्राहकों के लिए रखी गई खास कीमत, यहां देखें पूरी डिटेल

MG Windsor EV Pro का सीधा मुकाबला अब Tata Nexon EV के 45kWh वर्जन, Hyundai Creta EV के 51.4kWh वेरिएंट और Mahindra XUV400 से होगा।

भारतMay 06, 2025 / 01:36 pm

Rahul Yadav

MG Windsor EV Pro Launched In India

MG Windsor EV Pro Launched In India

MG Windsor EV Pro Launched In India: MG मोटर इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में नया Windsor EV Pro वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये रखी है, जो सिर्फ पहले 8,000 ग्राहकों के लिए वैलिड है। खास बात यह है कि MG की Battery As A Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत मॉडल अपनाने वाले ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें बैटरी की कीमत शामिल नहीं होती और उसका किराया हर महीने अलग से देना होता है।

MG Windsor EV Pro Battery: बड़ी बैटरी के साथ अब मिलेगी ज्यादा रेंज

Windsor EV Pro में 52.9kWh का नया LFP बैटरी पैक दिया गया है, जो 449 किलोमीटर तक की ARAI सर्टिफाइड रेंज देने का दावा करता है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसमें लगभग 117 किलोमीटर ज्यादा रेंज मिलती है। हालांकि पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अब भी 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
चार्जिंग के लिए इसमें 7.4kW AC चार्जर के साथ 60kW DC फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। फास्ट चार्जिंग से इसे 20% से 80% तक चार्ज करने में केवल 50 मिनट का समय लगता है।
MG Windsor EV Pro Launched In India

MG Windsor EV Pro Design Changes: डिजाइन में मामूली बदलाव

Windsor EV Pro के एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नए डिजाइन के 18-इंच अलॉय व्हील्स इसे थोड़ा प्रीमियम लुक देते हैं। बाकी डिजाइन एलिमेंट्स जैसे स्प्लिट हेडलैम्प्स, LED लाइट बार और फ्लश डोर हैंडल्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। इसके अलावा, तीन नए कलर ऑप्शन Celadon Blue, Glaze Red और Aurora Silver भी पेश किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Scram 440 में आई तकनीकी खराबी: कंपनी ने किया रिकॉल, बिक्री और डिलीवरी पर लगी रोक

MG Windsor EV Pro Features: केबिन में नया कलर थीम और एडवांस फीचर्स

इंटीरियर में अब नया बे कलर स्कीम दिया गया है, जो सीट्स, रूफ लाइनिंग और कॉलम्स पर साफ नजर आता है। इसके साथ ही Windsor EV Pro में कुछ बड़े फीचर अपडेट भी किए गए हैं। इसमें अब V2V (Vehicle-to-Vehicle) और V2L (Vehicle-to-Load) जैसी टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जिससे कार की बैटरी का इस्तेमाल दूसरी EV या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।
इसके अलावा, इसमें पावर्ड टेलगेट और लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स भी जोड़े गए हैं। हालांकि बड़ी बैटरी की वजह से अब इसका बूट स्पेस थोड़ा कम होकर 579 लीटर रह गया है, जो स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले 25 लीटर कम है।
MG Windsor EV Pro Launched In India

MG Windsor EV Pro Rivals: किससे होगा मुकाबला?

MG Windsor EV Pro का सीधा मुकाबला अब Tata Nexon EV के 45kWh वर्जन, Hyundai Creta EV के 51.4kWh वेरिएंट और Mahindra XUV400 से होगा। लंबी रेंज फीचर लोडेड पैकेज और बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल की सुविधा इसे सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाती है।

Hindi News / Automobile / MG Windsor EV Pro भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती 8000 ग्राहकों के लिए रखी गई खास कीमत, यहां देखें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो