सबसे पहले लैटिन अमेरिका में होगी लॉन्च
Renault ने बताया है कि Boreal SUV को सबसे पहले लैटिन अमेरिकी बाजार में पेश किया जाएगा। इसके बाद यह SUV दुनियाभर के 70 से अधिक देशों में पेश की जाएगी। यह SUV Renault-Nissan के CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर नई Duster भी बनी है। भारत में इसकी एंट्री 2026 के आखिर तक या 2027 की शुरुआत में हो सकती है।
Renault Boreal SUV: कैसा होगा Boreal SUV का डिजाइन?
Renault Boreal के डिजाइन की बात करें तो इसमें Y-शेप LED हेडलैम्प्स, चौड़ा ग्रिल, मजबूत बंपर, और फ्लेयर्ड व्हील आर्च जैसी SUV-क्लासिक खूबियां देखने को मिलेंगी। SUV की स्पोर्टी लुक को और बेहतर बनाने के लिए इसे रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन रूफ, और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के साथ डिजाइन किया गया है। 17 और 18-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड रहेंगे, जबकि टॉप वेरिएंट में 19-इंच प्रीमियम डिजाइन वाले व्हील्स मिल सकते हैं।
इंटीरियर में होगा हाईटेक फीचर्स का तड़का
Renault Boreal के केबिन में नया डैशबोर्ड लेआउट, हेक्सागोनल एयर वेंट्स, और Y-शेप डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और Arkamys 3D साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
हाइब्रिड इंजन का भी होगा विकल्प
पावरट्रेन की बात करें तो Renault Boreal में 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिल सकते हैं। भारत के लिए Renault एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है जो भविष्य में Duster और Boreal दोनों में आ सकता है। साथ ही इसमें फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव के विकल्प भी हो सकते हैं, जो बाजार पर निर्भर करेगा। SUV में Auto, Snow, Mud/Sand, Off-road और Eco जैसे मल्टीपल टेरेन मोड्स भी मिलेंगे।
भारत में कब आएगी Boreal?
हालांकि Renault ने भारत में Boreal की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे 2026 के आखिर या 2027 की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।