scriptजल्द लॉन्च हो सकती है Royal Enfield Flying Flea C6, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक | Royal Enfield Flying Flea C6 may be launched soon this electric bike was spotted during testing | Patrika News
ऑटोमोबाइल

जल्द लॉन्च हो सकती है Royal Enfield Flying Flea C6, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक

Royal Enfield: टेस्टिंग मॉडल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बाइक में अब पिलियन सीट भी दी गई है, जो पहले शोकेस मॉडल में नहीं थी। इसके अलावा बाइक का ओवरऑल डिजाइन स्लिम और लो-प्रोफाइल रखा गया है, जिससे यह शहरी राइड के लिए उपयुक्त लगती है।

भारतApr 29, 2025 / 04:18 pm

Rahul Yadav

Royal Enfield

Royal Enfield

Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह वही मॉडल है जिसे नवंबर 2024 में ग्लोबली पेश किया गया था और जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में शोकेस भी किया गया था। टेस्टिंग के दौरान बाइक को भारी कैमुफ्लाज में देखा गया, लेकिन इसका लुक पहले से सामने आए वर्जन जैसा ही नजर आया।

Royal Enfield: पिलियन सीट के साथ नजर आई टेस्ट बाइक

टेस्टिंग मॉडल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बाइक में अब पिलियन सीट भी दी गई है, जो पहले शोकेस मॉडल में नहीं थी। इसके अलावा बाइक का ओवरऑल डिजाइन स्लिम और लो-प्रोफाइल रखा गया है, जिससे यह शहरी राइड के लिए उपयुक्त लगती है।

डिज़ाइन और तकनीक में क्लासिक और मॉडर्न का मेल

Flying Flea C6 में girder-style फ्रंट फोर्क, 10-स्पोक अलॉय व्हील्स, मिड-माउंटेड परमानेंट मैग्नेट मोटर और बेल्ट-ड्रिवन फाइनल ड्राइव जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। बाइक में LED हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। साथ ही एक गोल TFT टचस्क्रीन डैशबोर्ड भी दिया गया है।

फीचर्स में हाई-टेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Royal Enfield ने इस बाइक के कुछ एडवांस फीचर्स पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं। इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और पांच राइडिंग मोड्स शामिल हैं। राइडिंग मोड्स में रिवर्स, सिटी और परफॉर्मेंस जैसे विकल्प मिलेंगे।

शहर के लिए बनी है Flying Flea C6

कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह बाइक खासतौर पर शहरी यातायात को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। यह लंबी दूरी की टूरिंग के लिए नहीं, बल्कि डेली कंप्यूटिंग के लिहाज से पेश की जा सकती है।

लॉन्च से पहले सामने आएंगी पूरी जानकारियां

हालांकि फिलहाल कंपनी ने बैटरी, मोटर और परफॉर्मेंस से जुड़ी टेक्निकल जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि 2026 में लॉन्च से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ जाएंगे।

Hindi News / Automobile / जल्द लॉन्च हो सकती है Royal Enfield Flying Flea C6, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो