scriptभारत की टॉप 3 बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें, ₹10 लाख से भी कम है कीमत | Top 3 Budget Electric Cars Under 10 Lakh India 2025 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

भारत की टॉप 3 बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें, ₹10 लाख से भी कम है कीमत

Top 3 Budget Electric Cars: भारत में बजट इलेक्ट्रिक कारों की तलाश कर रहे हैं? यहां जानिए टॉप 3 किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में, जो 10 लाख रुपये से कम में दमदार रेंज और शानदार फीचर्स के साथ आती हैं।

भारतMar 24, 2025 / 06:33 pm

Rahul Yadav

Top 3 Budget Electric Cars Under 10 Lakh

Top 3 Budget Electric Cars Under 10 Lakh (Image Source: Tata Motors)

Top 3 Budget Electric Cars Under 10 Lakh: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, सरकार की नई नीतियां और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों की रुचि इसका बड़ा कारण हैं। हालांकि, लोग अब भी इलेक्ट्रिक कार की रेंज और कीमत को लेकर चिंतित रहते हैं। अच्छी बात यह है कि Tata, MG और Mahindra जैसी कंपनियां अब किफायती इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रही हैं, जो अच्छी रेंज और दमदार परफॉर्मेंस आती हैं। यहां हम आपको भारत की 3 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 10 लाख रुपये से कम में मिलती हैं।

1. 2025 MG Comet EV

    MG Motor India ने हाल ही में अपनी अपडेटेड Comet EV लॉन्च की है। यह कार पांच वेरिएंट्स Executive, Excite, Excite Fast Charge, Exclusive और Exclusive Fast Charge में आती है। इसमें 17.4kWh की बैटरी दी गई है, जो 230km (IDC) की रेंज देती है। इसका मोटर 41.42bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    2025 MG Comet EV
    स्पेसिफिकेशनडिटेल
    बैटरी पैक17.4kWh
    रेंज230km (IDC)
    पावर41.42bhp
    टॉर्क110Nm
    कीमत₹7 लाख – ₹9.84 लाख
    ये भी पढ़ें- SUVs के बाद अब MPVs का भौकाल! भारतीय बाजार में जल्द आ रहीं ये नई फैमिली कारें, देखें पूरी लिस्ट

    2. 2025 Tata Tiago EV

    भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। यह दो बैटरी ऑप्शन 19.2kWh और 24kWh के साथ आती है। छोटी बैटरी के साथ यह 223km की रेंज मिलती है, जबकि बड़ी बैटरी 293km की दूरी तय कर सकती है। 19.2kWh बैटरी पैक के साथ 61bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क मिलता है, जबकि 24kWh बैटरी पैक 75bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट 11.14 लाख रुपये में उपलब्ध है।
    2025 Tata Tiago EV
    स्पेसिफिकेशनडिटेल
    बैटरी पैक19.2kWh / 24kWh
    रेंज223km / 293km
    पावर61bhp / 75bhp
    टॉर्क110Nm / 114Nm
    कीमत₹7.99 लाख – ₹11.14 लाख

    3. 2025 Tata Punch EV

    Tata Punch EV, Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसे दो बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 25kWh और 35kWh विकल्प मौजूद हैं। छोटी बैटरी 315km की रेंज देती है, जबकि बड़ी बैटरी 421km तक जा सकती है। इसका स्टैंडर्ड वर्जन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क देता है, जबकि लॉन्ग-रेंज वर्जन 122bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है।
    Tata Punch EV
    स्पेसिफिकेशनडिटेल
    बैटरी पैक25kWh / 35kWh
    रेंज315km / 421km
    पावर82bhp / 122bhp
    टॉर्क114Nm / 190Nm
    कीमत₹9.99 लाख से शुरू
    ये भी पढ़ें- रोजाना ऑफिस के लिए बेस्ट! ये 7 माइलेज बाइक करेंगी पैसों की बचत

    Hindi News / Automobile / भारत की टॉप 3 बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें, ₹10 लाख से भी कम है कीमत

    ट्रेंडिंग वीडियो