scriptसिंगर मीका सिंह ने अपने मैनेजर को दिया खास तोहफा, गिफ्ट की 1.5 करोड़ की SUV | mika singh gifts land rover defender to manager | Patrika News
ऑटोमोबाइल

सिंगर मीका सिंह ने अपने मैनेजर को दिया खास तोहफा, गिफ्ट की 1.5 करोड़ की SUV

मशहूर गायक मीका सिंह ने अपने मैनेजर और बचपन के दोस्त को शानदार Land Rover Defender गिफ्ट की है। जानें इस लग्जरी SUV की कीमत, फीचर्स और इसे खरीदने वाले सेलेब्रिटीज के नाम।

भारतMar 25, 2025 / 10:28 am

Rahul Yadav

Mika Singh Land Rover Defender

Mika Singh Land Rover Defender

Mika Singh Land Rover Defender: मशहूर पंजाबी गायक मीका सिंह अपने शानदार गानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही वह अपने करीबियों को महंगी गाड़ियां गिफ्ट करने के लिए भी मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मैनेजर और बचपन के दोस्त कंवलजीत सिंह को एक शानदार लैंड रोवर डिफेंडर गिफ्ट की है।

मीका सिंह का महंगा तोहफा

इस खबर की जानकारी हमें YouTube चैनल Cars For You से मिली है, जो सेलिब्रिटीज और उनकी लग्जरी गाड़ियों से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करता है। इस वीडियो में मिका सिंह अपने दोस्तों के साथ लैंड रोवर डिफेंडर के सामने पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन खास बात यह है कि यह कार उन्होंने अपने मैनेजर कंवलजीत सिंह को गिफ्ट की है। कंवलजीत न सिर्फ उनके मैनेजर हैं बल्कि उनके बचपन के दोस्त भी हैं। जाहिर है, इतनी महंगी कार पाकर वह बेहद खुश नजर आए।
Mika Singh Land Rover Defender

लैंड रोवर डिफेंडर की खासियत

लैंड रोवर डिफेंडर दुनिया की सबसे पावरफुल और लग्जरी ऑफ-रोडिंग SUVs में से एक है। इस कार को कई बड़े सेलिब्रिटीज अपनी गैरेज में रखना पसंद करते हैं। यह कार शानदार ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ ही बेहद आरामदायक इंटीरियर से लैस है। इसमें तमाम एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, की-फीचर्स नीचे दिया जा रहा है।
  • 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • Pivi Pro कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • क्लियरसाइट रियर व्यू मिरर
  • ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स
ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 3 बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें, ₹10 लाख से भी कम है कीमत

इंजन और परफॉर्मेंस

लैंड रोवर डिफेंडर भारत में कई इंजन ऑप्शंस में आती है, जिसकी डिटेल टेबल में देखि जा सकती है।

इंजनपावरटॉर्क
2.0-लीटर पेट्रोल296 hp400 Nm
3.0-लीटर पेट्रोल400 hp550 Nm
5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड पेट्रोल518 hp625 Nm
3.0-लीटर डीजल300 hp 650 Nm
सभी इंजनों के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जिससे यह SUV किसी भी तरह की सड़क और ऑफ-रोड परिस्थितियों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।

कितनी है कीमत?

भारत में लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत 1.04 करोड़ रुपये से 1.64 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

इन सेलेब्रिटीज के पास भी है यह SUV

लैंड रोवर डिफेंडर 110 की लोकप्रियता सिर्फ मिका सिंह तक सीमित नहीं है। यह बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों की पसंदीदा गाड़ी है। इस दमदार SUV के मालिकों में अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, केएल राहुल, सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, नेहा कक्कड़, सनी देओल, सोनम कपूर और जिमी शेरगिल जैसे नाम शामिल हैं।

Hindi News / Automobile / सिंगर मीका सिंह ने अपने मैनेजर को दिया खास तोहफा, गिफ्ट की 1.5 करोड़ की SUV

ट्रेंडिंग वीडियो