scriptTriumph ने घटाई अपनी Speed T4 मोटरसाइकिल की कीमत, 18 हजार रुपये हुई सस्ती | triumph speed t4 price reduced now 18k cheaper in india | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Triumph ने घटाई अपनी Speed T4 मोटरसाइकिल की कीमत, 18 हजार रुपये हुई सस्ती

नई कीमत के साथ Triumph Speed T4 अब रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) और KTM 250 ड्यूक (KTM 250 Duke) को टक्कर देगी।

भारतFeb 12, 2025 / 11:34 am

Rahul Yadav

Triumph Speed T4: अगर आप ट्रायम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है। जी हां! सही पढ़ा आपने, दरअसल कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत में 18,000 रुपये की कटौती की है।
अब इस बाइक की स्थायी कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। कंपनी की तरफ से यह बदलाव लॉन्चिंग के 6 महीने के बाद किया गया है, जिसके बाद अब यह ब्रांड की सबसे किफायती बाइक बन गई है।
इवेंटकीमत (₹)
लॉन्च प्राइस (2024)2.17 लाख
डिस्काउंट ऑफर (कुछ समय के लिए)1.99 लाख
अब स्थायी कीमत (2025)1.99 लाख
कीमत में बदलाव – पहले और अब में कितना अंतर?
ये भी पढ़ें- Maruti ने बढ़ाई पॉपुलर हैचबैक Celerio की सेफ्टी, अब हर वेरिएंट 6 एयरबैग से लैस, कीमतों में भी इजाफा

कैसी है ट्रायम्फ स्पीड T4?

लुक्स की बात करें तो ट्रायम्फ स्पीड T4 अपने बड़े भाई स्पीड 400 से काफी मेल खाती है। दोनों बाइक्स में हेडलैंप, टेल लैंप, राइडिंग पोस्चर और सीट एक जैसी दी गई हैं। साथ ही, इन दोनों में एक ही तरह का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
यह बाइक तीन कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Skoda की पहली EV का इंतजार खत्म, भारत में जल्द होगी एंट्री, यहां देखें लॉन्च टाइमलाइन

कैसा है इसका इंजन?

ट्रायम्फ स्पीड T4 में 399cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 31PS की पावर और 5,000rpm पर 36Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
सुरक्षा और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, डुअल-चैनल ABS और अन्य एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं।

स्पीड T4 का मुकाबला किनसे?

नई कीमत के साथ ट्रायम्फ स्पीड T4 अब रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) और KTM 250 ड्यूक (KTM 250 Duke) को टक्कर देगी। इस प्राइस सेगमेंट में ट्रायम्फ अब तक की सबसे वैल्यू-फॉर-मनी बाइक बन चुकी है।

Hindi News / Automobile / Triumph ने घटाई अपनी Speed T4 मोटरसाइकिल की कीमत, 18 हजार रुपये हुई सस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो