Upcoming Cars in May 2025: Kia की नई 7-सीटर SUV
Kia 8 मई को भारत में अपनी बिल्कुल नई 7-सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है। शुरुआत में इसे Carens का फेसलिफ्ट माना जा रहा था, लेकिन अब साफ हो चुका है कि कंपनी एक नया मॉडल और नेमप्लेट लेकर आएगी। इसमें 360 डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इंजन ऑप्शन में पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल शामिल होंगे।
MG Windsor
MG की Windsor इलेक्ट्रिक कार अब बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी। नई Windsor में 50.6 kWh की बैटरी दी जाएगी, जिससे कार की रेंज बढ़कर 460 किमी तक हो सकती है। पावर वही रहेगा, लेकिन लंबी दूरी तय करने वालों के लिए ये अपडेट बेहद फायदेमंद साबित होगा। नई बैटरी की वजह से कीमत थोड़ी बढ़ सकती है।
Tata Altroz Facelift
Tata की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक Altroz को एक नया फेसलिफ्ट मिलने जा रहा है। यह 21 मई को लॉन्च हो सकती है। इस बार कार के लुक और इंटीरियर दोनों में बदलाव देखने को मिलेंगे। बाहर से नई हेडलाइट और टेललाइट डिजाइन, नए अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं अंदर से Altroz Racer से इंस्पायर्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Volkswagen Golf GTI
Volkswagen अपनी परफॉर्मेंस हैचबैक Golf GTI को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 261 bhp की ताकत देगा। इसके अलावा 12.9-इंच की स्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर और स्पोर्टी इंटीरियर मिलेगा। ये कार परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए एक जबरदस्त ऑप्शन बन सकती है।
MG Majestor
MG इस बार D+ सेगमेंट में अपनी नई Majestor SUV के साथ एंट्री कर रही है। ये कार Fortuner से बड़ी और ज्यादा स्पेसियस होगी। इसके इंटीरियर में नया डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन और वायरलेस मैप्स वाले डिजिटल क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स होंगे। इसका रोड प्रेजेंस काफी दमदार बताया जा रहा है।