scriptSUVs के बाद अब MPVs का भौकाल! भारतीय बाजार में जल्द आ रहीं ये नई फैमिली कारें, देखें पूरी लिस्ट | upcoming mpvs launch in india 2025 features specs and launch timeline | Patrika News
ऑटोमोबाइल

SUVs के बाद अब MPVs का भौकाल! भारतीय बाजार में जल्द आ रहीं ये नई फैमिली कारें, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming MPVs: MG, Kia और Renault अपनी नई फैमिली कारों को पेश करने की तैयारी में हैं। जानिए फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन और कारों से जुड़ी डिटेल।

भारतMar 24, 2025 / 01:36 pm

Rahul Yadav

Upcoming MPVs In India

MG M9 MPV (Image Source: MG India)

Upcoming MPVs In India: भारत में बड़ी कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां SUV और MPV सेगमेंट में नए मॉडल पेश कर रही हैं। जल्द ही कई नई MPVs भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी अपनी MPV को कब तक लॉन्च कर सकती है।

MG M9 MPV: इलेक्ट्रिक अवतार में होगी पेश

MG मोटर अब तक भारतीय बाजार में MPV सेगमेंट में कोई वाहन पेश नहीं कर पाई है, लेकिन कंपनी इस कमी को जल्द ही पूरा करने जा रही है। MG M9 को एक लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस कार को पहली बार जनवरी 2025 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, और अब कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Kia Carens Facelift: नए अवतार में आएगी नजर

Kia अपनी पॉपुलर MPV Carens का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस कार को लगातार टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Carens Facelift में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे इसकी डिजाइन और फीचर्स पहले से ज्यादा आकर्षक बनेंगे।
ये भी पढ़ें- जल्दी सीखें कार ड्राइविंग! ये 5 टिप्स आपको बनाएंगे एक्सपर्ट ड्राइवर

Kia Carens EV: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करेगी किआ

Kia अपनी MPV Carens को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि त्योहारी सीजन तक Kia Carens EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Renault Triber Facelift: नए डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

Renault की किफायती MPV Triber को भारतीय ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा गया है। इस नए मॉडल में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसे भी फेस्टिव सीजन तक बाजार में लाने की उम्मीद है।
MPV सेगमेंट में अगले कुछ महीनों में कई नए विकल्प भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। MG, Kia और Renault जैसी कंपनियां अपनी नई कारों के साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन सी MPV ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है।

Hindi News / Automobile / SUVs के बाद अब MPVs का भौकाल! भारतीय बाजार में जल्द आ रहीं ये नई फैमिली कारें, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो