scriptAyodhya Accident: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, महाकुंभ से अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार घर में घुसी, कई लोग घायल | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya Accident: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, महाकुंभ से अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार घर में घुसी, कई लोग घायल

Ayodhya Accident: महाकुंभ से गूगल मैप के सहारे अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार घर में घुसी कई लोग घायल हो गए हैं। एक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

अयोध्याJan 31, 2025 / 05:28 pm

Mahendra Tiwari

Ayodhya Accident

क्षतिग्रस्त कार और मकान

Ayodhya Accident: अयोध्या- प्रतापगढ़ प्रयागराज हाईवे पर जाम होने के कारण छोटे वाहन अब ग्रामीण सड़कों का सहारा ले रहे हैं। महाकुंभ से गूगल मैप के सहारे अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के एक श्रद्धालु की कार पक्के मकान में घुस गई। जिससे कार सवार एक श्रद्धालु का पैर टूट गया है। अन्य लोगों को मामूली चोटे आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Ayodhya Accident: अयोध्या– प्रतापगढ़ हाईवे पर जाम के चलते महाकुंभ से अयोध्या आ रहे श्रद्धालु अब ग्रामीण सड़कों का सहारा ले रहे हैं। महाकुंभ से गूगल मैप के सहारे अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के एक श्रद्धालु की कार अयोध्या जिले के तारून थाना के गांव ककोली के एक मकान में घुस गई। यह हादसा शुक्रवार की दोपहर में हुआ।

श्रद्धालु का पैर टूटा, मेडिकल कॉलेज रेफर

दुर्घटना में पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग सिलीगुड़ी के रहने वाले
अमिलेन्दु शाहा (52) का बायां पैर टूट गया है। पक्के मकान का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें रखा तख्त सहित अन्य सामान टूट गया। घायल श्रद्धालु को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए तारुन सीएचसी भेजा गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

Dimple Yadav: अयोध्या डिंपल यादव के रोड शो के मामले में सरकारी आदेश के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

कोटेदार के घर में घुसी कार

अयोध्या जिले के तारून थाना के गांव ककोली के रहने वाले कोटेदार नीरज सिंह का कहना है कि चालक गूगल मैप के सहारे कार चला रहा था। घर में घुसने के कारण उनका काफी नुकसान हुआ है। कार सवार अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटे आई हैं।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya Accident: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, महाकुंभ से अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार घर में घुसी, कई लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो