Dimple Yadav:
मैनपुरी से सांसद और सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर गुरुवार को रोड शो में ताकत दिखाई। रोड शो के मामले में सरकारी आदेश के अवहेलना का केस इनायत नगर थाने में दर्ज कराया गया है। आरोप है कि रोड शो में परमिशन से अधिक वाहनों का उपयोग किया गया। इस दौरान रायबरेली हाईवे दोनों लेंन जाम कर दिया गया था। गुरुवार को कुमारगंज से लेकर मिल्कीपुर तक डिंपल यादव का रोड शो चला था।
9 किलोमीटर चला रोड शो का काफिला
सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो का काफिला कुमारगंज से मिल्कीपुर पेट्रोल पंप तक चला। शाम करीब 4 बजे काफिला इनायतनगर थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश हुआ। काफिले में करीब 150 दो पहिया और 150 चार पहिया वाहनों के साथ कई एसयूवी वाहन चल रहे थे। सिर्फ इतने वाहन का था परमिशन
काफिला में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात इनायत नगर के सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह का आरोप है कि काफिला के लिए कुल 85 वाहनों की अनुमति थी। ध्वनि विस्तारक यंत्र भी परमिशन से अधिक थे। राष्ट्रीय राजमार्ग NH 330 परसहुलारा तिराहा पर दोनों पटरियों पर सपा कार्यकर्ताओं के वाहन इनायतनगर की तरफ आते रहे। जबकि रोड शो के लिए एक साइड से ही अनुमति थी। इससे आवागमन की व्यवस्था बाधित हुई।