महोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी रामलला का अभिषेक करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इसी दिन सुप्रसिद्ध गायकों सोनू निगम, शंकर महादेवन और मालिनी अवस्थी द्वारा गाए गए भजन का भी विमोचन किया जाएगा। यह भजन रामलला की प्रतिष्ठा को समर्पित है और इसे विशेष रूप से इस उत्सव के लिए तैयार किया गया है।
Good News: योगी सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षामित्र समेत 8 लाख कर्मियों का मानदेय बढ़ेगा
अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर कीर्तनश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में लता चौक, राम की पैड़ी, श्रृंगार हाट, सुग्रीव किला और अन्य प्रमुख स्थलों पर वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। युवा कलाकारों की प्रस्तुतियां पूरे नगर को भक्ति और उत्साह से भर देंगी।
महोत्सव के दौरान राग सेवा का विशेष आयोजन गर्भगृह के निकट मंडप में होगा। इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और वादन के माध्यम से भगवान श्रीराम की भक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रसिद्ध कलाविद् यतीन्द्र मिश्र और संगीत नाटक अकादमी इस आयोजन के समन्वयक हैं।
Kalyan Singh Jayanti: कल्याण सिंह: राष्ट्रभक्ति, सुशासन और रामभक्ति के प्रतीक को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शेड्यूल
पहला दिन (11 जनवरी): प्रसिद्ध गायिका उषा मंगेशकर और मयूरेश पई भजन से राग सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद सितार और वायलिन की जुगलबंदी होगी। दिन का समापन भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति से होगा।चंपत राय ने महाकुंभ में गए अयोध्या वासियों से अपील की है कि वे तीन दिवसीय कार्यक्रम में से किसी एक दिन अयोध्या पहुंचकर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।
CM Yogi का मास्टर स्ट्रोक, देंगे हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार, जानें कैसे करें आवेदन
भक्ति और संस्कृति का संगमयह महोत्सव भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के मूल्यों को प्रदर्शित करेगा। रामलला की प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण के इस ऐतिहासिक अवसर को भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजीव किया जाएगा। अयोध्या नगरी इन तीन दिनों तक भक्ति के रंग में डूबी रहेगी।