‘2027 में समाजवादी पार्टी ‘सप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी’
मिल्कीपुर उपचुनाव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। 2027 में समाजवादी पार्टी ‘सप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी।”
भाजपा प्रत्याशी ने क्या कहा?
भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हमने पीएम मोदी और सीएम योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाया, जिससे लोग प्रभावित हुए और समर्थन में वोट दिया। यह चुनाव जनता की आस्था और सनातन धर्म की रक्षा का प्रतीक बना, जहां धर्म ने अधर्म पर विजय प्राप्त की।”
‘भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन की जीत’
सपा नेता उदयवीर सिंह ने चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन की जीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारियों ने भाजपा के पक्ष में 15 प्रतिशत अतिरिक्त वोट डाले, और सपा के एजेंटों को बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा, “सरकार ने प्रशासन और पुलिस के जरिए खुलेआम गुंडागर्दी की, जो सबके सामने है। सपा ने इस धांधली के सबूतों के साथ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग निष्क्रिय हो चुका था, इसलिए सपा ने उसे कफन भेजा। सपा अब जनता के बीच जाकर भाजपा और चुनाव आयोग—दोनों को बेनकाब करेगी।”
‘जनता सबको सबकुछ नहीं देती’
कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि जनता सबको सबकुछ नहीं देती है। उन्होंने कहा कि अगर अवधेश प्रसाद अपने बेटे की जगह किसी और को चुनाव लड़ाते, तो मुकाबला बेहतर होता।
‘सपा का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा’
भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा, “मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है। समाजवादी पार्टी को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। दिल्ली में भी उनका (विपक्ष का) अहंकार टूट रहा है। भाजपा की सरकार बनने पर यमुना जी साफ होंगी।”
‘चुनाव में पूरी तरह से बेईमानी’
आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह शासन-सत्ता का चुनाव था, जिसमें पूरी तरह से बेईमानी हुई। एक-एक व्यक्ति ने 10-10 वोट डाले। सपा प्रत्याशी ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाए, उनके पिता घर में बैठकर रोते रहे। सपा कार्यकर्ताओं को लाठियां खानी पड़ीं, जबकि केवल हम ही संघर्ष करते रहे। यह चुनाव बिल्कुल भी निष्पक्ष नहीं था।”
‘भाजपा ने तोड़ा बेईमानी का रिकॉर्ड’
सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।”
‘मिल्कीपुर में जीत रही भाजपा’
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है। प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।”