scriptमहाकुंभ जाने की कर रहे हैं तैयारी, तो पहले लें ये जानकारी, 8 से 10 घंटे का महाजाम, इस दिन उमड़ेगा जन सैलाब !   | There will be a flood of people in Mahakumbh on this day, there will be traffic jam | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ जाने की कर रहे हैं तैयारी, तो पहले लें ये जानकारी, 8 से 10 घंटे का महाजाम, इस दिन उमड़ेगा जन सैलाब !  

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संगम तक पहुंचने के लिए 8-10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम के कारण प्रशासन ने संयम बरतने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।

प्रयागराजFeb 08, 2025 / 08:36 pm

ओम शर्मा

महाकुंभ

महाकुंभ में महाजाम

प्रयागराज महाकुंभ में वीकेंड पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। भीड़ से प्रयागराज की सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं। संगम जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक थम सा गया है। श्रद्धालुओं को 10 से 15 किलोमीटर पहले से ही अपने वाहनों को रोकना पड़ रहा है। संगम तक जाने के लिए लोगों को 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। भीड़ नियंत्रण के लिए अस्थाई पुलों को बंद किया गया है जिसके चलते कई श्रद्धालु भटकते नजर आए।

महाकुंभ पहुंचे दो मुख्यमंत्री 

महाकुंभ
महाकुंभ में शनिवार को दो मुख्यमंत्री राजस्थान के भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मोहन यादव भी डुबकी लगाने पहुंचे।  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल अपने 115 विधायकों के साथ आए हैं। राजस्थान मंडपम में राजस्थान कैबिनेट की बैठक भी हुई। 

राष्ट्रपति का महाकुंभ कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 10 फरवरी को आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। स्नान के दौरान संगम तट समेत प्रमुख घाटों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को स्नान की अनुमति होगी, लेकिन नावों का संचालन रोक दिया गया है। वहीं, उनके किले व बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के समय वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

10 फरवरी को राष्ट्रपति का महाकुंभ दौरा 

महाकुंभ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को विशेष विमान से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगी। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा अरैल क्षेत्र के डीपीएस हेलीपैड उतरेंगी। इसके बाद संगम तट पर त्रिवेणी स्नान करेंगी और गंगा आरती में भाग लेंगी। स्नान के बाद वह अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगी। महाकुंभ में उनका कार्यक्रम लगभग 5 घंटे का रहेगा। 

इन रास्तों पर भीषण जाम

हर के लाउदर रोड, अमरनाथ झा मार्ग, इंडियन प्रेस चौराहा, बालसन चौराहा, एसआरएन मोड़, अंदावां, झूंसी, नैनी, मिर्जापुर रोड और रीवा रोड पर भीषण जाम रहेगा। यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।  महामंडलेश्वर से लेकर न्यायाधीशों के वाहन भी जाम में फंसे हैं। श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने में 8 से 10 घंटे का समय लग रहा है। 

12 फरवरी तक चरम पर पहुंचेगी भीड़

महाकुंभ
शनिवार 8 फरवरी, रविवार 9 फरवरी और सोमवार 10 फरवरी से 12 फरवरी माघ पूर्णिमा स्नान तक श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा। लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ में आ रहे हैं, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। 

प्रशासन ने जारी की अपील

जिला प्रशासन और प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें। बिना जरूरी पास के अपने निजी वाहनों को लेकर संगम क्षेत्र की ओर न बढ़ें।  प्रशासन ने पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग रास्तों की व्यवस्था की है, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण हर ओर जाम की स्थिति बनी हुई है। 
यह भी पढ़ें

अचानक क्यों बढ़ी महाकुंभ में भीड़ ? पांटून पुल बंद, क्राउड कंट्रोल के लिए फिर से लगाई बैरिकेडिंग

 

श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील

महाकुंभ में आई  भीड़ को देखते हुए प्रशासन श्रद्धालुओं से संयम बरतने और धैर्य रखने की अपील कर रहा है।  माघ पूर्णिमा के स्नान तक भीड़ लगातार बढ़ने की संभावना है, जिससे जाम की समस्या और गहराएगी। महाकुंभ की इस ऐतिहासिक भीड़ में श्रद्धालुओं को संगम स्नान का सौभाग्य मिल रहा है, लेकिन अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि श्रद्धालु सुगमता से संगम तक पहुंच सकें और सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ जाने की कर रहे हैं तैयारी, तो पहले लें ये जानकारी, 8 से 10 घंटे का महाजाम, इस दिन उमड़ेगा जन सैलाब !  

ट्रेंडिंग वीडियो