scriptPhalodi Satta Bazar: रिजल्ट से एक दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला दावा, इस पार्टी की हो सकती है जीत   | Phalodi Satta Bazar Shocking claim before election result know which party can win | Patrika News
अयोध्या

Phalodi Satta Bazar: रिजल्ट से एक दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला दावा, इस पार्टी की हो सकती है जीत  

Phalodi Satta Bazar: चुनावी परिणाम से एक दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार ने पासा पलट दिया है। फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा का पलड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है। ऐसे में मिल्कीपुर सीट पर सपा बाजी मार सकती है।

अयोध्याFeb 07, 2025 / 09:54 am

Sanjana Singh

Phalodi Satta Bazar

Phalodi Satta Bazar

Phalodi Satta Bazar: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट और दिल्ली में हुए चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आएगा। इसी बीच, फलोदी सट्टा बाजार ने चौंकाने वाला दावा किया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, दोनों ही सीटों पर भाजपा को बढ़त मिल रही है। वहीं फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा की सरकार बन सकती है। 

क्या कह रहे एग्जिट पोल के आंकड़े?

Exit Poll के आंकड़ों के मुताबिक, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीत सकती है और चंद्रभानू पासवान इस सीट के विधायक बन सकते हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी को इस सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि, नतीजा क्या है, यह तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा।

आजाद समाज पार्टी ने बिगाड़ा खेल

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने सपा का खेल बिगाड़ दिया है। आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को खड़ा कर सपा की राह को मुश्किल बना दिया है। ऐसे में बसपा और कांग्रेस का वोट सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और सूरज चौधरी के बीच बंट सकता है, जिसका पूरा फायदा भाजपा को मिलेगा। 
यह भी पढ़ें

क्या सपा चौ‌थी बार या भाजपा दूसरी बार मिल्कीपुर में लहराएगी परचम?, जानें सट्टा बाजार की भविष्वाणी

सपा के साथ भाजपा के लिए भी मुकाबला चुनौतीपूर्ण

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, अगर मुकाबला समाजवादी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण है, तो बीजेपी के लिए भी आसान नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के नामांकन के वक्त जुलूस जैसा माहौल था, लेकिन उनके मंच पर बीजेपी के स्थानीय नेता नदारद थे। मिल्कीपुर से टिकट मांगने वाले पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, राधेश्याम समेत कई नेता मंच पर नहीं पहुंचे थे। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो इन नेताओं की नाराजगी भाजपा को नुकसान और सपा का फायदा पहुंचा सकती है। 

मिल्कीपुर में कितने हैं मतदाता?

मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग के सात मतदाता है। इनमें युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है। 

Hindi News / Ayodhya / Phalodi Satta Bazar: रिजल्ट से एक दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला दावा, इस पार्टी की हो सकती है जीत  

ट्रेंडिंग वीडियो