scriptAzamgarh News: आजमगढ़ में दो वर्गों में हुआ पथराव, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, कई लोग हिरासत में | Azamgarh News: Stone pelting happened between two groups in Azamgarh, heavy police force deployed, many people detained | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: आजमगढ़ में दो वर्गों में हुआ पथराव, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, कई लोग हिरासत में

शहर कोतवाली के फरास मुहल्ले में मामूली कहासुनी के बाद हुए पथराव में दो वर्गों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया और दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगे।

आजमगढ़Mar 24, 2025 / 02:27 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली के फरास मुहल्ले में मामूली कहासुनी के बाद हुए पथराव में दो वर्गों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया और दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगे। इस पथराव में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया।

सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए हल्के बल का प्रयोग करते हुए भरी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने इस पूरे मामले में बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान पुलिस कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
वहीं, घटना के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों द्वारा ईंट-पत्थर से हमला किया जा रहा है। कुछ लोग पैर से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के कारणों और मुख्य वजह के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: आजमगढ़ में दो वर्गों में हुआ पथराव, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, कई लोग हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो