पुलिस के अनुसार, प्रियंका मूल रूप से अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा की निवासी है। उसके खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली नगर में गंभीर आरोपों के तहत तहरीर दी गई थी। पीड़ित की तहरीर के अनुसार, आरोपियों – अरविंद कुमार सिंह उर्फ बब्बू, रनवीर सिंह, निगम सिंह व अन्य – ने प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर साझेदारी का झांसा देकर 22,05,800 रुपये ठग लिए थे।
मामला यहीं नहीं रुका। पीड़ित का आरोप है कि 5 मई 2024 को उसके घर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद उसका चेकबुक, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड वाला बैग गायब हो गया। कुछ समय बाद उसे अठवरिया मैदान में बुलाकर अगवा किया गया और एक कमरे में बंद कर डराया-धमकाया गया। आरोपियों ने पीड़ित से जबरन चेक नंबर 95072 पर 4 लाख रुपये भरवाए और इसका वीडियो भी बनाया। धमकी दी गई कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की, तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा।
इस मामले में पहले ही दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला संगठित धोखाधड़ी और जबरन वसूली से जुड़ा है, जिसमें और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। गिरफ्तारी के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।